अलीगढ़: जिले में एक नौकरानी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. पीड़िता ने प्रमुख एक्सपोर्टर व उनके बेटे, दोस्त सहित आठ लोगों पर बलात्कार करने व अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने को लेकर करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर बन्नादेवी थाना पुलिस ने आठ नामजद सहित 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है.
बन्नादेवी थाना पुलिस को लिखित शिकायत देर एक युवती ने बताया कि वह तुषार के घर काम करती थी. 4 महीने उसके साथ अच्छा व्यवहार किया गया. पांचवें महीने उसे परेशान करना शुरू कर दिया गया. पीड़िता का आरोप है कि तुषार और उसके पिता सुशील और उसकी पत्नी आयुषी और उसकी मां सीमा उसे रोज मरते थे. इन लोगों ने 15 जून को उसे कपड़े उतारने के लिए कहा, जब वह नहीं मानी तो कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद तुषार और उसके आठ दोस्त, नौकर शिवपाल, पिंकू व अक्षय ने तीन से चार दिन तक लगातार सभी ने मिलकर उसके साथ रेप किया और वीडियो बनाई. इसके बाद तुषार और उसकी पत्नी ने अपने नौकर पिंकू से बोला कि इसको मार दो. इसी बीच उन्होंने गलती से उसके भाई को फोन लगा दिया. जिससे उसके भाई को सब बात पता चल गई. इसके बाद जब उसका भाई लेने आया तो मैंने उसको सारी सच्चाई बताई. इस पर तुषार और उसकी पत्नी ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.
सीओ आरके सिसोदिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर शुक्रवार बन्नादेवी थाना पुलिस ने प्रमुख एक्सपोर्टर सुशील व उनके बेटे दोस्त सहित आठ पर बलात्कार कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-हैवानियत की हदें पार; गांव के ही युवक ने 65 साल की महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, रेप की आशंका