मेरठ : जिले के थाना किठौर क्षेत्र में एक कार में LPG भरने के दौरान ब्लास्ट हो गया. तेज धमाका हुआ और कार में आग लग गई. कार धू-धूकर जलने लगी. इस हादसे में दो युवक घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि नाजिम नाम का युवक अपनी नीले रंग की कार में एलपीजी भरवाने आया था, तभी यह हादसा हो गया. आग लगने की पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बता दें कि किठौर के मेन बाजार में दो युवक मिलकर कार में गैस डाल रहे थे. दोनों कार की डिक्की खोलकर खड़े थे. तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ और कार में तेज आग लग गई. कार से लपटें उठने लगीं. कुछ ही देर में पूरी कार आग की चपेट में आ गई. इधर दोनों युवक भी इसकी चपेट में आ गए, हालांकि दोनों को गंभीर चोट नहीं लगी है.
बताते हैं कि जैसे ही कार ने आग पकड़ी दोनों युवक पीछे की तरफ झटका खाकर गिर पड़े. उसके पास ही एक दूसरी कार भी खड़ी थी. वह चपेट में आने से बच गई. तब तक आसपास के लोग जमा हो गए और काफी प्रयास कर कार में लगी आग पर काबू पाया. तब तक कार काफी हद तक जल चुकी थी. सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. आग की चपेट में आए नाजिम ओर दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि अचानक आग लगने का कारण क्या रहा होगा. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.