ETV Bharat / state

राजगीर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, 3 मजदूर जख्मी, 1 की हालत गंभीर - blast in Nalanda

Blast In Nalanda: नालंदा से बड़ी खबर है. राजगीर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका हुआ है. इस धमाके में 3 मजदूर जख्मी हुए हैं. इनमें से एक की हालात नाजुक है. फैक्ट्री में ब्लास्ट कैसे हुआ, इसका कारण स्पष्ट नहीं है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

राजगीर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका
राजगीर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 12:04 PM IST

Updated : May 4, 2024, 1:21 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा के आयुध फैक्ट्री में धमाका हुआ है. राजगीर आयुध फैक्ट्री में हुए धमाके में 3 लोग जख़्मी हो गए हैं. घटना शुक्रवार शाम की बताई जाती है. घायलों में एक नालंदा के सिथौरा गांव निवासी मनोज कुमार, दूसरा पटना बाढ़ के अथमलगोला जबकि तीसरा राजगीर का स्थानीय रहने वाला है. जिनमें एक व्यक्ति की हालात नाज़ुक बताई जा रही है.

राजगीर आयुध फैक्ट्री में ब्लास्ट: सभी घायलों का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में स्थानीय जानकार बताते हैं कि आयुध फैक्ट्री परिसर में टाइल्स कटिंग का कार्य चल रहा था. संभवतः उसी वजह से ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से विस्फोट हुआ है.

तीन घायल, एक की हालत नाजुक: आनन- फानन में घायलों को इलाज के लिए नवादा जिले के धर्मशीला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत दो को खतरे से बाहर बताया जाता है जबकि एक मनोज कुमार की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है.

घटना की जांच जारी: घायल के परिजनों ने कहा कि घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है, जबकि कारखाने के आधिकारिक सूत्रों कहा कि घटना की जांच की जा रही है कि आख़िर यह हादसा कैसे हुआ है. बता दें कि जिस समय ये हादसा हुआ गनीमत थी कि फैक्ट्री में सिर्फ 10 फीसदी की बारूद था. अगर बारूद ज्यादा होता तो नुकसान भी बहुत बड़ा हो सकता था.

क्या काम करती है ऑर्डिनेंस फैक्ट्री?: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा सशस्त्र सेनाओं को आयुध की आपूर्ति की जाती है. साथ ही दूसरे उपभोक्ताओं की मांगों को भी पूरा किया जाता है, जैसे गोला बारूद, बुलेट प्रुफ वाहन, वस्त्र और सुरंग प्रतिरोधी वाहन की आपूर्ति की जाती है.

इसे भी पढ़ें- रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता जरूरी, अहम होगी निजी कंपनियों की भागीदारी

नालंदा: बिहार के नालंदा के आयुध फैक्ट्री में धमाका हुआ है. राजगीर आयुध फैक्ट्री में हुए धमाके में 3 लोग जख़्मी हो गए हैं. घटना शुक्रवार शाम की बताई जाती है. घायलों में एक नालंदा के सिथौरा गांव निवासी मनोज कुमार, दूसरा पटना बाढ़ के अथमलगोला जबकि तीसरा राजगीर का स्थानीय रहने वाला है. जिनमें एक व्यक्ति की हालात नाज़ुक बताई जा रही है.

राजगीर आयुध फैक्ट्री में ब्लास्ट: सभी घायलों का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में स्थानीय जानकार बताते हैं कि आयुध फैक्ट्री परिसर में टाइल्स कटिंग का कार्य चल रहा था. संभवतः उसी वजह से ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से विस्फोट हुआ है.

तीन घायल, एक की हालत नाजुक: आनन- फानन में घायलों को इलाज के लिए नवादा जिले के धर्मशीला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत दो को खतरे से बाहर बताया जाता है जबकि एक मनोज कुमार की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है.

घटना की जांच जारी: घायल के परिजनों ने कहा कि घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है, जबकि कारखाने के आधिकारिक सूत्रों कहा कि घटना की जांच की जा रही है कि आख़िर यह हादसा कैसे हुआ है. बता दें कि जिस समय ये हादसा हुआ गनीमत थी कि फैक्ट्री में सिर्फ 10 फीसदी की बारूद था. अगर बारूद ज्यादा होता तो नुकसान भी बहुत बड़ा हो सकता था.

क्या काम करती है ऑर्डिनेंस फैक्ट्री?: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा सशस्त्र सेनाओं को आयुध की आपूर्ति की जाती है. साथ ही दूसरे उपभोक्ताओं की मांगों को भी पूरा किया जाता है, जैसे गोला बारूद, बुलेट प्रुफ वाहन, वस्त्र और सुरंग प्रतिरोधी वाहन की आपूर्ति की जाती है.

इसे भी पढ़ें- रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता जरूरी, अहम होगी निजी कंपनियों की भागीदारी

Last Updated : May 4, 2024, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.