बिजनौर : बक्शी वाला इलाके में गुरुवार की सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फैक्ट्री में विस्फोट का कारण आग लगना बताया जा रहा है, आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
शहर कोतवाली क्षेत्र के बक्शीवाला इलाके में जोधुवाला रोड पर एक पटाखा फैक्ट्री है. गुरुवार की सुबह अचानक फैक्ट्री में आग लग गई. इसके बाद विस्फोट होने शुरू हो गए. फैक्ट्री में काम कर रहे बबलू (45) पुत्र विक्रम सिंह, दीपक (35) पुत्र वर्ष मूलचंद और एक अन्य मजदूर सुभाष झुलस गए. धमाकों से आसपास के लोग सहम गए. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. दमकल की गाड़ी और पुलिस भी पहुंच गई.
आग बुझाने के प्रयास के साथ ही झुलसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया. झुलसे तीनों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. फैक्ट्री में आग लगने के बाद वहां रखी पटाखी सामग्री में विसफोट होना शुरू हो गया. आग किस वजह से लगी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
सीओ सिटी संग्राम सिंह का कहना है कि आज शहर कोतवाली क्षेत्र के जोधुवाला रोड पर एक लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री है. इसमें सुबह आग लग गई. दमकल व पुलिस विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : एक झपकी में पलटी कार, शादी का सेहरा पहनने से पहले हो गई मौत, भाई और 2 भतीजियों की भी जान गई