डीडवाना. जिले के ग्राम अमरपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील के तहत बच्चों को एक्सपायरी डेट का दूध पिलाने का मामला सामने आया है. वहीं, शनिवार को बच्चों के परिजन और ग्रामीण इस मामले को लेकर खासा आक्रोशित नजर आए और स्कूल के बाद विरोध प्रदर्शन किए. इस दौरान ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. साथ ही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की भी मांग की.
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दिनों से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पेट से संबंधित कई शिकायत हो रही थी. कई बच्चों के पेट में दर्द होने के अलावा कई को उल्टियां हो रही थी. इसी बीच शनिवार को जब कुछ परिजन अचानक स्कूल पहुंचे तो वहां बच्चों को एक्सपायरी डेट का दूध वितरित किया जा रहा था. वहीं, जब ग्रामीणों ने दूध की थैलियों पर पैकिंग की तारीख की जांच की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. बताया गया कि दूध की थैलियों पर पैकिंग की अवधि समाप्त हो चुकी थी. इसके बावजूद बच्चों को एक्सपायरी डेट का दूध पिलाया जा रहा था. इस बीच सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और स्टाफ के समक्ष विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें - जैसलमेर के स्कूलों में मिड डे मील पर संकट, एक साल से 1338 स्कूलों को नहीं मिली कुकिंग कन्वर्जन की राशि
इधर, सूचना मिलने पर डीडवाना के सीबीईओ अर्जुनराम डूकिया भी स्कूल पहुंचे और स्टाफ से उक्त विषय को लेकर पूछताछ की. सीबीईओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चों को एक्सपायरी डेट का दूध पिलाने की बात सामने आई है. हालांकि, एक्सपायरी डेट का दूध और नए स्टॉक का दूध चुनाव के कारण एक साथ ही रख दिया गया था. इसी कारण जल्दबाजी में एक्सपायरी दूध का वितरण हो गया होगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो कोई भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.