ETV Bharat / state

गोमिया के निजी अस्पताल में दूसरे दिन भी मिली एक्सपायरी दवा, मचा हड़कंप - Doctor Negligence In Gomia - DOCTOR NEGLIGENCE IN GOMIA

Snakebite Girl Death. गोमिया में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत के बाद सील किये गये निजी अस्पताल का दूसरे दिन भी औचक निरीक्षण किया गया. जहां अधिकारियों की जांच के दौरान अस्पताल की दवा दुकान से कई एक्सपायरी दवाएं जब्त की गई.

doctor-negligence-comes-snakebite-in-girl-death-case-gomia
जांच में मिली एक्सपायरी दवा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 2, 2024, 10:27 PM IST

बोकारो: गोमिया में सर्पदंश से बच्ची की मौत मामले में परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था. वहीं, घटना के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था. जहां दूसरे दिन की जांच में भी अस्पताल में एक्सपायरी दवा मिली. बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर बेरमो एसडीओ अशोक कुमार ने गोमिया स्थित मां शारदे सेवा सदन नामक निजी अस्पताल का लगातार दूसरे दिन भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के दवा दुकान से कई एक्सपायरी डेट की दवाइयों को जब्त किया गया.

बेरमो एसडीओ का बयान (ETV BHARAT)

वहीं, इससे पूर्व शनिवार की रात में ही उपायुक्त के निर्देश पर उक्त निजी अस्पताल को सील कर दिया गया था. बता दें कि बीते 29 मई को सर्पदंश से एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी. इसे लेकर बच्ची के परिजनों ने बोकारो उपायुक्त से शिकायत की थी. परिजनों ने गोमिया स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ चंचला कुमारी पर आरोप लगाया था कि जिस समय पीड़ित बच्ची को लेकर गोमिया स्वास्थ्य केंद्र गए थे, उस समय ऑन डयूटी डॉ चंचला कुमारी अस्पताल में उपस्थित नही थीं. इस कारण समय पर इलाज नहीं हो सका और इलाज में लेट होने के कारण बच्ची की मौत हो गई.

वहीं, इस संबंध में बेरमो एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि बोकारो उपायुक्त महोदया के निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई की गई है. डॉक्टर चंचला कुमारी प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करती हैं, इस बात की भी जांच की गई. इस बीच आज दूसरे दिन की जांच के क्रम में सील किए गए अस्पताल के मेडिकल हॉल में एक्सपायरी दवा पाया गया है. वहीं, एसडीओ के मुताबिक नर्सिंग होम से रजिस्ट्रेशन का पेपर मांगा गया था, लेकिन पेपर जमा नहीं होने के कारण अस्पताल को सील कर दिया गया. इस मामले में फिलहाल उपयुक्त बोकारो के निर्देश पर उनके द्वारा दिए गए सात बिंदु पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच युवकों ने महिला की अस्मत लूटी, दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: गुमला में पिस्टल और ब्राउन शुगर के एक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

बोकारो: गोमिया में सर्पदंश से बच्ची की मौत मामले में परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था. वहीं, घटना के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था. जहां दूसरे दिन की जांच में भी अस्पताल में एक्सपायरी दवा मिली. बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर बेरमो एसडीओ अशोक कुमार ने गोमिया स्थित मां शारदे सेवा सदन नामक निजी अस्पताल का लगातार दूसरे दिन भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के दवा दुकान से कई एक्सपायरी डेट की दवाइयों को जब्त किया गया.

बेरमो एसडीओ का बयान (ETV BHARAT)

वहीं, इससे पूर्व शनिवार की रात में ही उपायुक्त के निर्देश पर उक्त निजी अस्पताल को सील कर दिया गया था. बता दें कि बीते 29 मई को सर्पदंश से एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी. इसे लेकर बच्ची के परिजनों ने बोकारो उपायुक्त से शिकायत की थी. परिजनों ने गोमिया स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ चंचला कुमारी पर आरोप लगाया था कि जिस समय पीड़ित बच्ची को लेकर गोमिया स्वास्थ्य केंद्र गए थे, उस समय ऑन डयूटी डॉ चंचला कुमारी अस्पताल में उपस्थित नही थीं. इस कारण समय पर इलाज नहीं हो सका और इलाज में लेट होने के कारण बच्ची की मौत हो गई.

वहीं, इस संबंध में बेरमो एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि बोकारो उपायुक्त महोदया के निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई की गई है. डॉक्टर चंचला कुमारी प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करती हैं, इस बात की भी जांच की गई. इस बीच आज दूसरे दिन की जांच के क्रम में सील किए गए अस्पताल के मेडिकल हॉल में एक्सपायरी दवा पाया गया है. वहीं, एसडीओ के मुताबिक नर्सिंग होम से रजिस्ट्रेशन का पेपर मांगा गया था, लेकिन पेपर जमा नहीं होने के कारण अस्पताल को सील कर दिया गया. इस मामले में फिलहाल उपयुक्त बोकारो के निर्देश पर उनके द्वारा दिए गए सात बिंदु पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच युवकों ने महिला की अस्मत लूटी, दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: गुमला में पिस्टल और ब्राउन शुगर के एक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.