ETV Bharat / state

Jharkhand Exit Poll: झारखंड में एग्जिट पोल सर्वे ने उड़ाई राजनीतिक दलों की नींद! जानें, क्या हैं जानकार

झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सर्वे ने राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी. वहीं कइयों को राहत के साथ दर्द का एहसास कराया है.

Experts opinion on exit poll survey of Jharkhand assembly elections 2024
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

रांचीः झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए मतदान का काम पूरा होने के बाद आई एक्जिट पोल की रिपोर्ट ने राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी है. इसकी वजह है नौ एजेंसियों की अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट. एनडीए के पक्ष में सबसे ज्यादा पांच एजेंसियों ने रिपोर्ट जारी किया है. तीन एजेंसियों की दलील है कि इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी. जबकि एक मात्र एजेंसी सी-वोटर्स का अनुमान है कि किसी भी गठबंधन या दल को बहुमत नहीं मिलेगा. आलम ये है कि ऑन द रिकॉर्ड दोनों गठबंधन के नेता सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं लेकिन ऑफ द रिकार्ड वाले मोड में आते ही चेहरे की रंगत बदल जा रही है.

टाइम्स नाउ जेवीसी ने एनडीए के पक्ष में 40-44 सीटें, चाणक्या ने 45-50 सीटें, मैट्रिज ने 42-47 सीटें, पीपल्स पल्स ने 44-53 सीटें और पोल ऑफ पोल्स ने 33-42 सीटें मिलने की संभावना जतायी है. इंडिया ब्लॉक के लिए एक्सिस-माई इंडिया ने 49-59 सीटें, जी टीवी ने 39-44 सीटें और पी मार्क ने 37-47 सीटें मिलने की उम्मीद जतायी है. नौ सर्वे रिपोर्ट में एनडीए का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. लेकिन यह भी समझना जरुरी है कि एग्जिट पोल हमेशा सटीक नहीं होता. छत्तीसगढ़ और हरियाणा चुनाव में एक्जिट पोल का हाल दिख चुका है.

experts-opinion-on-exit-poll-survey-of-jharkhand-assembly-elections-2024
झारखंड विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल सर्वे (ETV Bharat)

राजनीति के जानकारों की राय

वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्रा के मुताबिक इस चुनाव में 2019 रिपीट होता नहीं दिख रहा है. एनडीए के प्रति लोगों का रुझान दिखा है. भाजपा पिछली बार कोल्हान में सिफर थी. इस बार आजसू के साथ मिलकर भाजपा ने कोल्हान में जगह बनाई है. संथाल में भी एनडीए को बढ़त मिलता दिख रहा है. भाजपा 30-35 तक जा सकती है. इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस कमजोर कड़ी के रुप में दिखी है. 30 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद अगर कांग्रेस को सिंगल डिजीट आ जाए तो आश्चर्य नहीं होगा. वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्रा के मुताबिक अगर झामुमो 50 सीटों पर चुनाव लड़ा होता तो तस्वीर कुछ और हो सकती थी. वैसे अंतिम फैसला तो जनता जनार्दन का ही होगा. लेकिन जमीनी तौर पर जो दिखा है, उससे लग रहा है कि झारखंड में एनडीए की सरकार बन सकती है.

वरिष्ठ पत्रकार मधुकर के मुताबिक इंडिया ब्लॉक को बहुमत मिलता दिख रहा है. इसके कई फैक्टर हैं. दोनों गठबंधन में कुर्मी वोट बंटता था. लेकिन जयराम ने इसमें सेंधमारी की है. इसका खामियाजा सुदेश महतो को उठाना पड़ेगा. दूसरा तर्क ये है कि हेमंत सोरेन को बेल देते हुए हाईकोर्ट ने जो टिप्पणी की है, उससे यह मैसेज गया है कि उनके साथ गलत हुआ है. तीसरा फैक्टर यह रहा कि हेमंत ने हर तबके की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत रेवड़ियां दीं. इसका असर भी दिखा. इस चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ा है. लिहाजा, इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने की ज्यादा संभावना दिख रही है.

राजनीतिक दलों की राय

शायद यही वजह है कि दोनों प्रमुख गठबंधन के नेताओं ने उम्मीद की डोर थाम रखी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का कहना है कि एनडीए को 51 प्लस सीटें मिलेंगी. वहीं झामुमो नेता मनोज पांडेय और कांग्रेस नेता सोनाल शांति का दावा है कि आधी आबादी ने भरोसा जताया है. लिहाजा, इंडिया ब्लॉक को 50 से 55 सीटें मिलेंगी. राजद के मुताबिक इंडिया ब्लॉक को 60-62 सीटें मिलेंगी. इंडिया ब्लॉक के नेता इसलिए भी ज्यादा कांफिडेंट दिखने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि 2019 में एक्सिस-माई-इंडिया का सर्वे बहुत हद तक सही साबित हुआ था. लेकिन इस बार ज्यादातर एजेंसियों ने एनडीए की सरकार बनने की उम्मीद जतायी है.

इस बार के चुनाव में तालमेल नहीं बनने की वजह से दो सीटों पर राजद और कांग्रेस जबकि एक सीट पर भाकपा माले और झामुमो के प्रत्याशी आमने-सामने आ गये. इसकी वजह से भी इंडिया ब्लॉक को लेकर जनता के बीच अच्छा मैसेज नहीं गया. वहीं एनडीए में एकजुटता बनी रही. कई नाराज नेताओं को समय रहते मनाया गया. ऊपर से पीएम मोदी की गारंटी बनाम सीएम हेमंत की गारंटी को भी लोगों ने अपने-अपने स्तर से आंका.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Exit Poll: जा रही हेमंत की सरकार और आ रही भाजपा एनडीए की सरकार- बाबूलाल

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: समाज को बांटने वालों को जनता ने नकारा, झारखंड में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार- डॉ सरफराज अहमद

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: संथाल प्रवास के बाद सरायकेला लौटे चंपाई सोरेन ने दिया बयान, कहा-पूर्ण बहुमत से झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार

रांचीः झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए मतदान का काम पूरा होने के बाद आई एक्जिट पोल की रिपोर्ट ने राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी है. इसकी वजह है नौ एजेंसियों की अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट. एनडीए के पक्ष में सबसे ज्यादा पांच एजेंसियों ने रिपोर्ट जारी किया है. तीन एजेंसियों की दलील है कि इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी. जबकि एक मात्र एजेंसी सी-वोटर्स का अनुमान है कि किसी भी गठबंधन या दल को बहुमत नहीं मिलेगा. आलम ये है कि ऑन द रिकॉर्ड दोनों गठबंधन के नेता सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं लेकिन ऑफ द रिकार्ड वाले मोड में आते ही चेहरे की रंगत बदल जा रही है.

टाइम्स नाउ जेवीसी ने एनडीए के पक्ष में 40-44 सीटें, चाणक्या ने 45-50 सीटें, मैट्रिज ने 42-47 सीटें, पीपल्स पल्स ने 44-53 सीटें और पोल ऑफ पोल्स ने 33-42 सीटें मिलने की संभावना जतायी है. इंडिया ब्लॉक के लिए एक्सिस-माई इंडिया ने 49-59 सीटें, जी टीवी ने 39-44 सीटें और पी मार्क ने 37-47 सीटें मिलने की उम्मीद जतायी है. नौ सर्वे रिपोर्ट में एनडीए का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. लेकिन यह भी समझना जरुरी है कि एग्जिट पोल हमेशा सटीक नहीं होता. छत्तीसगढ़ और हरियाणा चुनाव में एक्जिट पोल का हाल दिख चुका है.

experts-opinion-on-exit-poll-survey-of-jharkhand-assembly-elections-2024
झारखंड विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल सर्वे (ETV Bharat)

राजनीति के जानकारों की राय

वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्रा के मुताबिक इस चुनाव में 2019 रिपीट होता नहीं दिख रहा है. एनडीए के प्रति लोगों का रुझान दिखा है. भाजपा पिछली बार कोल्हान में सिफर थी. इस बार आजसू के साथ मिलकर भाजपा ने कोल्हान में जगह बनाई है. संथाल में भी एनडीए को बढ़त मिलता दिख रहा है. भाजपा 30-35 तक जा सकती है. इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस कमजोर कड़ी के रुप में दिखी है. 30 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद अगर कांग्रेस को सिंगल डिजीट आ जाए तो आश्चर्य नहीं होगा. वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्रा के मुताबिक अगर झामुमो 50 सीटों पर चुनाव लड़ा होता तो तस्वीर कुछ और हो सकती थी. वैसे अंतिम फैसला तो जनता जनार्दन का ही होगा. लेकिन जमीनी तौर पर जो दिखा है, उससे लग रहा है कि झारखंड में एनडीए की सरकार बन सकती है.

वरिष्ठ पत्रकार मधुकर के मुताबिक इंडिया ब्लॉक को बहुमत मिलता दिख रहा है. इसके कई फैक्टर हैं. दोनों गठबंधन में कुर्मी वोट बंटता था. लेकिन जयराम ने इसमें सेंधमारी की है. इसका खामियाजा सुदेश महतो को उठाना पड़ेगा. दूसरा तर्क ये है कि हेमंत सोरेन को बेल देते हुए हाईकोर्ट ने जो टिप्पणी की है, उससे यह मैसेज गया है कि उनके साथ गलत हुआ है. तीसरा फैक्टर यह रहा कि हेमंत ने हर तबके की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत रेवड़ियां दीं. इसका असर भी दिखा. इस चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ा है. लिहाजा, इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने की ज्यादा संभावना दिख रही है.

राजनीतिक दलों की राय

शायद यही वजह है कि दोनों प्रमुख गठबंधन के नेताओं ने उम्मीद की डोर थाम रखी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का कहना है कि एनडीए को 51 प्लस सीटें मिलेंगी. वहीं झामुमो नेता मनोज पांडेय और कांग्रेस नेता सोनाल शांति का दावा है कि आधी आबादी ने भरोसा जताया है. लिहाजा, इंडिया ब्लॉक को 50 से 55 सीटें मिलेंगी. राजद के मुताबिक इंडिया ब्लॉक को 60-62 सीटें मिलेंगी. इंडिया ब्लॉक के नेता इसलिए भी ज्यादा कांफिडेंट दिखने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि 2019 में एक्सिस-माई-इंडिया का सर्वे बहुत हद तक सही साबित हुआ था. लेकिन इस बार ज्यादातर एजेंसियों ने एनडीए की सरकार बनने की उम्मीद जतायी है.

इस बार के चुनाव में तालमेल नहीं बनने की वजह से दो सीटों पर राजद और कांग्रेस जबकि एक सीट पर भाकपा माले और झामुमो के प्रत्याशी आमने-सामने आ गये. इसकी वजह से भी इंडिया ब्लॉक को लेकर जनता के बीच अच्छा मैसेज नहीं गया. वहीं एनडीए में एकजुटता बनी रही. कई नाराज नेताओं को समय रहते मनाया गया. ऊपर से पीएम मोदी की गारंटी बनाम सीएम हेमंत की गारंटी को भी लोगों ने अपने-अपने स्तर से आंका.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Exit Poll: जा रही हेमंत की सरकार और आ रही भाजपा एनडीए की सरकार- बाबूलाल

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: समाज को बांटने वालों को जनता ने नकारा, झारखंड में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार- डॉ सरफराज अहमद

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: संथाल प्रवास के बाद सरायकेला लौटे चंपाई सोरेन ने दिया बयान, कहा-पूर्ण बहुमत से झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.