अररिया: बिहार के अररिया लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के 4 जवानों की मौत हो गई थी. ये जवान सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर से चुनाव की ड्यूटी करने अररिया आये थे. ये सभी जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे, तभी उनकी मौत हो गयी थी. अब डीएम इनायत खान ने मृत जवान की आश्रित उनकी पत्नियों को 15-15 लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान की.
आश्रितों के खाते में राशि ट्रांसफरः चुनाव के दौरन जिन जवानों की मौत हुई थी उनमें सुधीर सिंह, रौशन कुमार, मुकेश कुमार साह शामिल थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, इनायत खान ने मृत जवान के आश्रितों को 15-15 लाख रुपये की राशि प्रदान की. डीएम के कार्यालय कक्ष में मृत जवान की आश्रितों के खाते में सहायता राशि ट्रांसफर कर उसका प्रमाण पत्र दिया गया.
"तीसरे चरण के चुनाव के दौरान अररिया में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के 4 जवानों की मौत हो गयी थी. उनकी पत्नियों को 15-15 लाख रुपये उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है, ताकि आश्रितों को जीवन यापन में कोई परेशानी ना हो."- इनायत खान, डीएम
हर संभव मदद का आश्वासनः जिन महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की गयी उनके नाम सुनीता देवी, संतोष देवी, रजनीमाला देवी एवं आशा देवी हैं. इस मौके पर डीएम इनायत खान ने उन्हें हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया. बता दें कि अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हुआ. कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान डटे थे. मुख्य मुकाबला बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह और आरजेडी के शाहनवाज आलम के बीच बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः अररिया लोकसभा सीट पर 20 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज, 7 मई को होगी वोटिंग - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ेंः अररिया में सबसे ज्यादा वोटिंग, 62.80 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान - Voting In Araria