ETV Bharat / state

MRF सेंटर में कूड़े का अंबार देख आग बबूला हुए अधिशासी अधिकारी, ठेकेदार को किया तलब - MRF CENTRE MUSSOORIE

एमआरएफ सेंटर का अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह ने निरीक्षण किया है. इसी बीच वो भारी मात्रा में कचरा देखकर आग बबूला हो गए.

MRF CENTRE MUSSOORIE
MRF सेंटर में कूड़े का अंबार (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 23, 2024, 9:55 PM IST

मसूरी: अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह ने एमआरएफ सेंटर और बायोमीथेन प्लांट का निरीक्षण किया है. इसी बीच कूड़े का अंबार देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. साथ ही ठेकेदार को तलब किया.

मसूरी नगर पालिका द्वारा एक करोड़ की लागत से एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट) और बायोमीथेन प्लांट का निर्माण कराया गया है, जिसमें गीले और सूखे कूड़े का निस्तारण किया जाना है,लेकिन पिछले कई दिनों से बायोमीथेन प्लांट पूरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में एमआरएफ सेंटर के निचले वाले हिस्से में गीले कूड़े का अंबार लग गया है, जिससे गंदगी और बदबू से लोगों का बुरा हाल है. एमआरएफ सेंटर के पास आईडीएच बिल्डिंग में करीब 40 परिवार निवास करते हैं, जिनका अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया है.

अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह ने बताया कि बायोमीथेन प्लांट में कुछ तकनीकी दिक्कत आने के कारण प्लांट का संचालन नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर उनके द्वारा ठेकेदार को तलब किया गया है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार के साथ बातचीत करके बायोमीथेन प्लांट के संचालन में आ रही दिक्कतों के बारे में जाना जाएगा और फिर नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा.

अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह ने बताया कि अगर एक सप्ताह के भीतर ठेकेदार द्वारा बायोमीथेन प्लांट का संचालन नहीं हो पाया, तो वह ठेकेदार का टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई करेंगे और दूसरे ठेकेदार से बायोमीथेन प्लांट का संचालन करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

मसूरी: अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह ने एमआरएफ सेंटर और बायोमीथेन प्लांट का निरीक्षण किया है. इसी बीच कूड़े का अंबार देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. साथ ही ठेकेदार को तलब किया.

मसूरी नगर पालिका द्वारा एक करोड़ की लागत से एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट) और बायोमीथेन प्लांट का निर्माण कराया गया है, जिसमें गीले और सूखे कूड़े का निस्तारण किया जाना है,लेकिन पिछले कई दिनों से बायोमीथेन प्लांट पूरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में एमआरएफ सेंटर के निचले वाले हिस्से में गीले कूड़े का अंबार लग गया है, जिससे गंदगी और बदबू से लोगों का बुरा हाल है. एमआरएफ सेंटर के पास आईडीएच बिल्डिंग में करीब 40 परिवार निवास करते हैं, जिनका अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया है.

अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह ने बताया कि बायोमीथेन प्लांट में कुछ तकनीकी दिक्कत आने के कारण प्लांट का संचालन नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर उनके द्वारा ठेकेदार को तलब किया गया है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार के साथ बातचीत करके बायोमीथेन प्लांट के संचालन में आ रही दिक्कतों के बारे में जाना जाएगा और फिर नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा.

अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह ने बताया कि अगर एक सप्ताह के भीतर ठेकेदार द्वारा बायोमीथेन प्लांट का संचालन नहीं हो पाया, तो वह ठेकेदार का टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई करेंगे और दूसरे ठेकेदार से बायोमीथेन प्लांट का संचालन करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.