ETV Bharat / state

कांग्रेस के दावों का नतीजे आने पर निकलेगा दम, 11 सीटों पर खिलेगा कमल: किरण सिंह देव - Kiran Singh Deo Attacks Congress - KIRAN SINGH DEO ATTACKS CONGRESS

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सियासी दलों का चुनाव प्रचार तेज हो चुका है. इस बीच ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस अपना आधार खो चुकी है, हम सभी 11 सीटों को जीत रहे हैं."

KIRAN SINGH DEO ATTACKS CONGRESS
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव (Etv Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 7:24 PM IST

किरण सिंह देव का कांग्रेस पर प्रहार (Etv Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग:छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के 11 सीटों पर बीजेपी के जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि, "नरेंद्र मोदी की गारंटी, नरेंद्र मोदी के काम और नरेंद्र मोदी के विकास की बात को जनता मान चुकी है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर भाजपा जीतेगी. जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो उनकी सरकार में 3G, 4G और 5G के घोटाले ही सामने आते रहते थे. कभी कोयला घोटाला, तो कभी स्पेक्ट्रम घोटाला लेकिन नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कोई घोटाला नहीं हुआ. उन्होंने देश के विकास को तेज रफ्तार दी है."

जो भी वादे किए सभी करेंगे पूरे: छत्तीसगढ़ में ही आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज नहीं हो रहा है को लेकर के भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, "इस पर हम सबकी नजर है. सरकार ने इसे संज्ञान में रखा है. देश में जनता के लिए जो भी वादे किए गए हैं, उसे हम लोग हर हाल में पूरा करेंगे." छत्तीसगढ़ के चुनाव में दो चरणों में ही सभी दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतार देने के मामले को लेकर किरण सिंह देव ने कहा कि, "भाजपा एक परिवार है और परिवार के सभी लोग पार्टी के हर काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. नरेंद्र मोदी की बात हो या फिर राजनाथ सिंह की या फिर गृहमंत्री अमित शाह की बात हो. जेपी नड्डा की या फिर योगी आदित्य नाथ के सभी लोग परिवार का हिस्सा है. पार्टी को जहां जरूरत होती है, सभी लोग वहां आते हैं."

कांग्रेस खो चुकी है अपना आधार: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, " जैसे छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रचार समाप्त होगा. हम स्वयं दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. पार्टी जो भी ड्यूटी लगाई है उसे करेंगे, इसलिए छत्तीसगढ़ में नेताओं को लाना इस बात का कहीं से कोई परिचायक नहीं है कि छत्तीसगढ़ में हम कमजोर हुए हैं. हम छत्तीसगढ़ में बहुत मजबूत हैं और सभी 11 सीटों पर हम जीत दर्ज कर रहे हैं. कांग्रेस अपना आधार खो चुकी है.वह मैदान से बाहर हो चुकी है. हम सभी 11 सीटों को जीत रहे हैं, यह बिल्कुल तय है."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान है. इस दिन दुर्ग लोकसभा सीट पर भी मतदान है. इस सीट पर बीजेपी से विजय बघेल और कांग्रेस से राजेन्द्र साहू चुनावी मैदान में हैं. दोनों दलों के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

EXCLUSIVE: वादों की राजनीति कर रहे हैं पीएम मोदी-भूपेश बघेल - Bhupesh Baghel Attack On PM Modi
रायपुर में मोदी का पैर रखना ही बड़ी बात, हम ही अपने लिए बड़ी चुनौती: बृजमोहन अग्रवाल - Raipur Lok Sabha Seat
EXCLUSIVE:दुर्ग में नहीं है भतीजे का कोई वजूद, चाचा की सीट पर लहराएंगे पार्टी का झंडा: राजेंद्र साहू - Rajendra Sahu Attacks BJP

किरण सिंह देव का कांग्रेस पर प्रहार (Etv Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग:छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के 11 सीटों पर बीजेपी के जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि, "नरेंद्र मोदी की गारंटी, नरेंद्र मोदी के काम और नरेंद्र मोदी के विकास की बात को जनता मान चुकी है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर भाजपा जीतेगी. जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो उनकी सरकार में 3G, 4G और 5G के घोटाले ही सामने आते रहते थे. कभी कोयला घोटाला, तो कभी स्पेक्ट्रम घोटाला लेकिन नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कोई घोटाला नहीं हुआ. उन्होंने देश के विकास को तेज रफ्तार दी है."

जो भी वादे किए सभी करेंगे पूरे: छत्तीसगढ़ में ही आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज नहीं हो रहा है को लेकर के भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, "इस पर हम सबकी नजर है. सरकार ने इसे संज्ञान में रखा है. देश में जनता के लिए जो भी वादे किए गए हैं, उसे हम लोग हर हाल में पूरा करेंगे." छत्तीसगढ़ के चुनाव में दो चरणों में ही सभी दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतार देने के मामले को लेकर किरण सिंह देव ने कहा कि, "भाजपा एक परिवार है और परिवार के सभी लोग पार्टी के हर काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. नरेंद्र मोदी की बात हो या फिर राजनाथ सिंह की या फिर गृहमंत्री अमित शाह की बात हो. जेपी नड्डा की या फिर योगी आदित्य नाथ के सभी लोग परिवार का हिस्सा है. पार्टी को जहां जरूरत होती है, सभी लोग वहां आते हैं."

कांग्रेस खो चुकी है अपना आधार: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, " जैसे छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रचार समाप्त होगा. हम स्वयं दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. पार्टी जो भी ड्यूटी लगाई है उसे करेंगे, इसलिए छत्तीसगढ़ में नेताओं को लाना इस बात का कहीं से कोई परिचायक नहीं है कि छत्तीसगढ़ में हम कमजोर हुए हैं. हम छत्तीसगढ़ में बहुत मजबूत हैं और सभी 11 सीटों पर हम जीत दर्ज कर रहे हैं. कांग्रेस अपना आधार खो चुकी है.वह मैदान से बाहर हो चुकी है. हम सभी 11 सीटों को जीत रहे हैं, यह बिल्कुल तय है."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान है. इस दिन दुर्ग लोकसभा सीट पर भी मतदान है. इस सीट पर बीजेपी से विजय बघेल और कांग्रेस से राजेन्द्र साहू चुनावी मैदान में हैं. दोनों दलों के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

EXCLUSIVE: वादों की राजनीति कर रहे हैं पीएम मोदी-भूपेश बघेल - Bhupesh Baghel Attack On PM Modi
रायपुर में मोदी का पैर रखना ही बड़ी बात, हम ही अपने लिए बड़ी चुनौती: बृजमोहन अग्रवाल - Raipur Lok Sabha Seat
EXCLUSIVE:दुर्ग में नहीं है भतीजे का कोई वजूद, चाचा की सीट पर लहराएंगे पार्टी का झंडा: राजेंद्र साहू - Rajendra Sahu Attacks BJP
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.