दौसा. राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव का शोरगुल अब पूरी तरह से थम गया है. दौसा लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशी अपनी जीत के दावे करने में लगे हुए हैं, लेकिन इस बार दौसा से जीत का सेहरा किस के सिर बंधेगा, यह 4 जून को पता चलेगा. ईटीवी भारत की टीम सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के दौसा स्थित निवास पर पहुंची, जहां वो जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से विचार-विमर्श करने में जुटे हुए थे. इस दौरान मुरारी लाल मीणा ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस भाजपा से अधिक सीट जीतेगी. वहीं, देश में भाजपा 200 से ऊपर का आंकड़ा नहीं छू पाएगी. उन्होंने दौसा में कम मतदान प्रतिशत का फायदा कांग्रेस को मिलने की भी बात कही है.
दौसा से विधायक और लोकसभा प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि 2019 के मुकाबले इस बार 5 प्रतिशत मतदान कम रहा है. भाजपा का वोट बैंक घटा है, कांग्रेस का बढ़ा है. कम मतदान का फायदा कांग्रेस को मिलेगा. कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा ने अपने आकलन को एकदम सटीक बताते हुए कहा " मुझे मुरारीलाल कहते हैं, लोकसभा के हर बूथ की जानकारी रखता हूं. हर ग्राम पंचायत में घूमता हूं. मैं लोकसभा क्षेत्र के हर बूथ के बारे में बता सकता हूं कि किस बूथ पर कांग्रेस को कितने वोट मिले हैं."
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- " भाजपा झूठों का पुलिंदा है. इनकी और नरेंद्र मोदी की बातों में मुझे कोई विश्वास नहीं है." उन्होंने विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली बार भाजपा दौसा विधानसभा से 20-30 हजार वोटों से जीत का दावा कर रही थी, लेकिन दौसा से उसे हार का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : दौसा में योगी-मोदी क्या? इंद्र देव भी आ जाएं, तब भी मुरारीलाल चुनाव जीतेंगे-पूर्व मंत्री परसादीलाल मीणा - Dausa Lok Sabha seat
पीएम के रोड शो में लगे थे कांग्रेस जिंदाबाद के नारे : दौसा में हुए प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा ही लोकसभा क्षेत्र में आए थे, लेकिन भाजपा के सारे मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री दौसा में आ गए. प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान जनता ने कांग्रेस और मुरारीलाल जिंदाबाद के नारे लगाए थे. मोदी हमारे लिए लक्की है, वो जब दौसा आते हैं, हमारी जीत पक्की हो जाती हैं. प्रधानमंत्री 2018 में दौसा जिले में आए थे, तब भी मैं विधानसभा चुनाव 51 हजार वोटों से जीता था. 2023 विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री दौसा में नहीं आए तो मेरी जीत का अंतर कम हो गया. अब लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर दौसा आए हैं. उनके आने से मैं एक बार फिर अच्छे वोटों से जीतूंगा.
केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार : कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा ने कहा- " मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि केंद्र में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं बीजेपी पूरे देश में 200 से ऊपर का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी. राजस्थान में भाजपा से ज्यादा सीट कांग्रेस के खाते में आएंगी."