नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में आबकारी विभाग द्वारा करीब दो करोड़ रुपये की शराब (बियर) को जिलाधिकारी के आदेश के बाद रोड रोलर से कुचलकर नष्ट कर दिया गया. जब्त की गई यह बीयर की बोतलें 2019-20 से गोदाम में रखी हुई थी. आबकारी विभाग की देखरेख में शनिवार को शराब (बियर) को नष्ट किया गया.
दरअसल, उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुसार, आबकारी आयुक्त (उत्तर प्रदेश) के निर्देश के बाद बादलपुर थाना क्षेत्र में गोदाम में रखी 6800 पेटी शराब को नष्ट किया गया. इसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपए बताई जा रही है. शराब (बियर) की बोतलों को नष्ट करने काम बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला में स्थित यूनाइटेड बेवरेज लिमिटेड के गोदाम के बाहर किया गया. इस दौरान आबकारी विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-स्क्रैप माफिया रवि काना की पत्नी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जारी किया था लुक आउट नोटिस
जिला आबकारी अधिकारी सुबेध कुमार ने बताया कि यहां काफी समय से जब्त की गई बीयर की बोतले रखी थी, जिनकी शेल्फ लाइफ खत्म हो गई थी. जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के आदेश के बाद, रोड रोलर से कुचलकर इन सभी शराब की पेटियों को नष्ट किया गया है. इसमें विभिन्न कंपनियों की बीयर की बोतले मौजूद थी. गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब आबकारी विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई हो. आबकारी विभाग द्वारा ऐसी कार्रवाई अक्सर सामने आती रहती है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में ई-रिक्शा चालक की हत्या कर शव को बाइक से घसीटने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार