ETV Bharat / state

नेशनल शूटर कांस्टेबल लक्ष्मी सिंह के ट्रांसफर पर पुनर्विचार की जगह दे दी चार्जशीट, हाईकोर्ट में एक्साइज कमिश्नर तलब - High Court News - HIGH COURT NEWS

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश की अवहेनला करने पर एक्साइज कमिश्नर को तलब किया है. एक्साइज कमिश्नर ने आबकारी में कांस्टेबल राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज लक्ष्मी सिंह पर द्वेष भावना को लेकर कार्रवाई की थी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 4:48 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक कांस्टेबल के स्थानांतरण पर पुनर्विचार के आदेश का पालन की बजाय चार्जशीट देने पर एक्साइज कमिश्नर को तलब किया है. कोर्ट ने कांस्टेबल के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने और डिस्पैच की तारीख सहित संबंधित पत्रावली के साथ 23 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि आदेश की कॉपी सीजेएम प्रयागराज के माध्यम से एक्साइज कमिश्नर को मुहैया कराई जाए. यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने आबकारी में कांस्टेबल राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज लक्ष्मी सिंह की याचिका पर उनके अधिवक्ता विभु राय को सुनकर दिया है.

एडवोकेट विभु राय ने कोर्ट को बताया कि लक्ष्मी सिंह को जून में वाराणसी से कौशाम्बी ट्रांसफर किया गया. लक्ष्मी सिंह ने पति के स्वास्थ्य के आधार पर ट्रांसफर पर पुनर्विचार के लिए निर्देश देने की मांग में याचिका दायर की. याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने एक्साइज कमिश्नर को याची के प्रत्यावेदन पर विचार कर आदेश करने का निर्देश दिया. अधिवक्ता ने कोर्ट के समक्ष कहा कि 8 जुलाई के इस आदेश से खफा होकर तीसरे दिन यानी 11 जुलाई को याची को चार्जशीट सौंप दी गई. जबकि कोर्ट के आदेश के पहले ऐसा कुछ नहीं था.

सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने ट्रांसफर पर पुनर्विचार करने का आदेश दिया था. लेकिन इक्साइज कमिश्नर ने याची की अपील दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से निरस्त कर दिया. याची का कहना है कि कोर्ट के आदेश की जानकारी होने के बाद बैक डेट में कार्रवाई की गई है. इस पर कोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया और इक्साइज कमिश्नर को 23 अगस्त को दोपहर दो बजे याची के मामले से संबंधित फाइल के साथ पेश होने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें-पिस्टल सटाकर जबरन बैनामा; मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे को हाईकोर्ट से राहत, जमानत मंजूर

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक कांस्टेबल के स्थानांतरण पर पुनर्विचार के आदेश का पालन की बजाय चार्जशीट देने पर एक्साइज कमिश्नर को तलब किया है. कोर्ट ने कांस्टेबल के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने और डिस्पैच की तारीख सहित संबंधित पत्रावली के साथ 23 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि आदेश की कॉपी सीजेएम प्रयागराज के माध्यम से एक्साइज कमिश्नर को मुहैया कराई जाए. यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने आबकारी में कांस्टेबल राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज लक्ष्मी सिंह की याचिका पर उनके अधिवक्ता विभु राय को सुनकर दिया है.

एडवोकेट विभु राय ने कोर्ट को बताया कि लक्ष्मी सिंह को जून में वाराणसी से कौशाम्बी ट्रांसफर किया गया. लक्ष्मी सिंह ने पति के स्वास्थ्य के आधार पर ट्रांसफर पर पुनर्विचार के लिए निर्देश देने की मांग में याचिका दायर की. याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने एक्साइज कमिश्नर को याची के प्रत्यावेदन पर विचार कर आदेश करने का निर्देश दिया. अधिवक्ता ने कोर्ट के समक्ष कहा कि 8 जुलाई के इस आदेश से खफा होकर तीसरे दिन यानी 11 जुलाई को याची को चार्जशीट सौंप दी गई. जबकि कोर्ट के आदेश के पहले ऐसा कुछ नहीं था.

सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने ट्रांसफर पर पुनर्विचार करने का आदेश दिया था. लेकिन इक्साइज कमिश्नर ने याची की अपील दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से निरस्त कर दिया. याची का कहना है कि कोर्ट के आदेश की जानकारी होने के बाद बैक डेट में कार्रवाई की गई है. इस पर कोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया और इक्साइज कमिश्नर को 23 अगस्त को दोपहर दो बजे याची के मामले से संबंधित फाइल के साथ पेश होने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें-पिस्टल सटाकर जबरन बैनामा; मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे को हाईकोर्ट से राहत, जमानत मंजूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.