ETV Bharat / state

Rajasthan: भारत पाक सीमा पर दीपावली के मौके पर मिठाई का आदान प्रदान, सरहद पर शांति का दिया संदेश - EXCHANGE OF SWEETS ON THE BORDER

भारत पाक सीमा पर दीपावली का जश्न मनाया गया. दोनों देशों की तरफ से मिठाई देकर एक-दूसरे मुंह मीठा कराया गया.

Exchange of Sweets on the Border
भारत पाक सीमा पर दीपावली के मौके पर मिठाई का आदान प्रदान (Photo ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2024, 3:11 PM IST

जैसलमेर: भारत पाक सीमा पर बीएसएफ ने दीपावली का पर्व मनाया. इस दौरान दोनों देशों से मिठाई का आदान प्रदान किया गया. दीपावली के मौके पर बीएसएफ अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजर को दीपावली की मिठाई दी. इस पर पाकिस्तानी रेंजर ने भी भारतीय अधिकारियों को मिठाई दी और 'हैप्पी दिवाली' बोलकर बधाई दी.

बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक दोनों देशों के बीच विभिन्न त्योहारों, राष्ट्रीय पर्व आदि अन्य मौके पर मिठाइयों का आदान प्रदान करने की परंपरा है. दीपावली पर इसी का निर्वहन किया गया. अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी सीमा पर जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर जिलों की दर्जनों सीमा चौकियों पर मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ. बीएसएफ ने जैसलमेर के प्रसिद्ध घोटूवां लड्डू समेत अन्य प्रसिद्ध मिठाइयां पाकिस्तानी रेंजर्स को भेंट की तो उन्होंने अपने यहां की प्रसिद्ध मिठाई बीएसएफ को भेंट की.

पढ़ें: विजयादशमी पर BSF ने किया शस्त्र पूजन, दुश्मनों को मिला कड़ा संदेश

इससे सीमा पर एक दिन के लिए माहौल उत्सवी हो गया. सीमा पर बीएसएफ जवानों ने भी उत्साहपूर्वक दिवाली मनाई. जवानों ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को ​दिवाली की बधाई दी. आसपास के ग्रामीणों ने भी सीमा पर तैनात जवानों को मिठाई खिलाई. सीमा पर दोनों देशों की तरफ से शांति के झंडे का प्रदर्शन भी किया गया. इस दौरान दोनों ही देशों के अधिकारी जीरो लाइन तक पहुंचे और पाकिस्तान सेना के रेंजर्स ने भारत के अधिकारियों को 'हैप्पी दिवाली' कहकर बधाई दी.

जैसलमेर: भारत पाक सीमा पर बीएसएफ ने दीपावली का पर्व मनाया. इस दौरान दोनों देशों से मिठाई का आदान प्रदान किया गया. दीपावली के मौके पर बीएसएफ अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजर को दीपावली की मिठाई दी. इस पर पाकिस्तानी रेंजर ने भी भारतीय अधिकारियों को मिठाई दी और 'हैप्पी दिवाली' बोलकर बधाई दी.

बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक दोनों देशों के बीच विभिन्न त्योहारों, राष्ट्रीय पर्व आदि अन्य मौके पर मिठाइयों का आदान प्रदान करने की परंपरा है. दीपावली पर इसी का निर्वहन किया गया. अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी सीमा पर जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर जिलों की दर्जनों सीमा चौकियों पर मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ. बीएसएफ ने जैसलमेर के प्रसिद्ध घोटूवां लड्डू समेत अन्य प्रसिद्ध मिठाइयां पाकिस्तानी रेंजर्स को भेंट की तो उन्होंने अपने यहां की प्रसिद्ध मिठाई बीएसएफ को भेंट की.

पढ़ें: विजयादशमी पर BSF ने किया शस्त्र पूजन, दुश्मनों को मिला कड़ा संदेश

इससे सीमा पर एक दिन के लिए माहौल उत्सवी हो गया. सीमा पर बीएसएफ जवानों ने भी उत्साहपूर्वक दिवाली मनाई. जवानों ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को ​दिवाली की बधाई दी. आसपास के ग्रामीणों ने भी सीमा पर तैनात जवानों को मिठाई खिलाई. सीमा पर दोनों देशों की तरफ से शांति के झंडे का प्रदर्शन भी किया गया. इस दौरान दोनों ही देशों के अधिकारी जीरो लाइन तक पहुंचे और पाकिस्तान सेना के रेंजर्स ने भारत के अधिकारियों को 'हैप्पी दिवाली' कहकर बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.