कोरिया: कोरिया पुलिस ने खेलते-खेलते भटकी तीन बच्चियों को 24 घंटे के अंदर ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया. बच्चियों को देख परिजनों के चेहरे खिल उठे. वहीं, पुलिस की सतर्कता और 24 घंटे के भीतर बच्चियों को खोज लेने पर हर कोई कोरिया पुलिस की तारीफ कर रहा है.
ये है पूरा वाकया: दरअसल, ये पूरा वाकया जिले के चौकी बचरापोड़ी क्षेत्र का है. यहां शुक्रवार दोपहर को तीन बच्चियां ग्राम पंचायत सावला चीटकाहीपारा से खेलते-खेलते भटक गई. शाम तक वो बच्चियां घर नहीं लौटी. परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की, हालांकि वो बच्चियों को ढूंढ नहीं पाए. इस बीच बच्चियों के गुम होने की सूचना चौकी प्रभारी बचरापोड़ी को मिली. थाना प्रभारी ने एसपी कोरिया को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कोरिया ने इस मामले को गंभीरता से लिया. चौकी प्रभारी बचरापोड़ी को इसे लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए. इसके बाद कोरिया पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की.
बच्चों की बरामदगी के लिए सूचना देने वाले सजग जिम्मेदार नागरिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया जाएगा. -सूरज सिंह परिहार, एसपी, कोरिया
बच्चियों से मिलकर परिजन हुए खुश: कोरिया पुलिस ने आस-पास के गांवों में बच्चियों के गुम होने की सूचना दी. इसके साथ ही पुलिस टीम लगातार कई क्षेत्रों में बच्चियों की तलाश की. शनिवार को बच्चियों के घर से 7 किलोमीटर की दूरी पर बचरा गांव में महुआ बिनने गए लोगों ने तीनों बच्चियों को देखा. इसकी जानकारी गांववालों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने बच्चियों को सकुशल परिजनों को सौंप दिया. बच्चियों को पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे. सभी ने पुलिस को धन्यवाद दिया. वहीं, जिन ग्रामीणों ने बच्ची के बारे में पुलिस को जानकारी दी, कोरिया एसपी ने उन सभी को सम्मानित करने की बात कही है.