ETV Bharat / state

कोरिया पुलिस की शानदार पुलिसिंग, गुम हुई बच्चियों को महज 24 घंटे में खोज निकाला, फैमिली ने कहा शुक्रिया - Excellent policing by Koriya police - EXCELLENT POLICING BY KORIYA POLICE

कोरिया पुलिस ने खेलते-खेलते भटक गई तीन मासूम बच्चियों को खोज निकाला है. पुलिस ने बच्चियों को उसके परिजनों को सौंप दिया है. ये बच्चियां शुक्रवार को खो गई थी.

Koriya police three missing children back to safe home
कोरिया पुलिस ने तीन बच्चियों को सुरक्षित पहुंचाया घर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 30, 2024, 6:20 PM IST

कोरिया: कोरिया पुलिस ने खेलते-खेलते भटकी तीन बच्चियों को 24 घंटे के अंदर ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया. बच्चियों को देख परिजनों के चेहरे खिल उठे. वहीं, पुलिस की सतर्कता और 24 घंटे के भीतर बच्चियों को खोज लेने पर हर कोई कोरिया पुलिस की तारीफ कर रहा है.

ये है पूरा वाकया: दरअसल, ये पूरा वाकया जिले के चौकी बचरापोड़ी क्षेत्र का है. यहां शुक्रवार दोपहर को तीन बच्चियां ग्राम पंचायत सावला चीटकाहीपारा से खेलते-खेलते भटक गई. शाम तक वो बच्चियां घर नहीं लौटी. परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की, हालांकि वो बच्चियों को ढूंढ नहीं पाए. इस बीच बच्चियों के गुम होने की सूचना चौकी प्रभारी बचरापोड़ी को मिली. थाना प्रभारी ने एसपी कोरिया को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कोरिया ने इस मामले को गंभीरता से लिया. चौकी प्रभारी बचरापोड़ी को इसे लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए. इसके बाद कोरिया पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की.

बच्चों की बरामदगी के लिए सूचना देने वाले सजग जिम्मेदार नागरिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया जाएगा. -सूरज सिंह परिहार, एसपी, कोरिया

बच्चियों से मिलकर परिजन हुए खुश: कोरिया पुलिस ने आस-पास के गांवों में बच्चियों के गुम होने की सूचना दी. इसके साथ ही पुलिस टीम लगातार कई क्षेत्रों में बच्चियों की तलाश की. शनिवार को बच्चियों के घर से 7 किलोमीटर की दूरी पर बचरा गांव में महुआ बिनने गए लोगों ने तीनों बच्चियों को देखा. इसकी जानकारी गांववालों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने बच्चियों को सकुशल परिजनों को सौंप दिया. बच्चियों को पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे. सभी ने पुलिस को धन्यवाद दिया. वहीं, जिन ग्रामीणों ने बच्ची के बारे में पुलिस को जानकारी दी, कोरिया एसपी ने उन सभी को सम्मानित करने की बात कही है.

राजनांदगांव के तुमड़ीबोड़ पुलिस फायरिंग रेंज में खेलते खेलते पहुंचा बच्चा, विस्फोटक फटने से हुआ घायल
रायपुर के मॉल में एस्केलेटर चढ़ते समय हाथ से छूटा बच्चा, थर्ड फ्लोर से गिरकर मासूम की मौत
बलरामपुर में झरने में डूबकर 4 साल के मासूम की मौत, नानी के घर मां के साथ घूमने आया था बच्चा

कोरिया: कोरिया पुलिस ने खेलते-खेलते भटकी तीन बच्चियों को 24 घंटे के अंदर ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया. बच्चियों को देख परिजनों के चेहरे खिल उठे. वहीं, पुलिस की सतर्कता और 24 घंटे के भीतर बच्चियों को खोज लेने पर हर कोई कोरिया पुलिस की तारीफ कर रहा है.

ये है पूरा वाकया: दरअसल, ये पूरा वाकया जिले के चौकी बचरापोड़ी क्षेत्र का है. यहां शुक्रवार दोपहर को तीन बच्चियां ग्राम पंचायत सावला चीटकाहीपारा से खेलते-खेलते भटक गई. शाम तक वो बच्चियां घर नहीं लौटी. परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की, हालांकि वो बच्चियों को ढूंढ नहीं पाए. इस बीच बच्चियों के गुम होने की सूचना चौकी प्रभारी बचरापोड़ी को मिली. थाना प्रभारी ने एसपी कोरिया को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कोरिया ने इस मामले को गंभीरता से लिया. चौकी प्रभारी बचरापोड़ी को इसे लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए. इसके बाद कोरिया पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की.

बच्चों की बरामदगी के लिए सूचना देने वाले सजग जिम्मेदार नागरिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया जाएगा. -सूरज सिंह परिहार, एसपी, कोरिया

बच्चियों से मिलकर परिजन हुए खुश: कोरिया पुलिस ने आस-पास के गांवों में बच्चियों के गुम होने की सूचना दी. इसके साथ ही पुलिस टीम लगातार कई क्षेत्रों में बच्चियों की तलाश की. शनिवार को बच्चियों के घर से 7 किलोमीटर की दूरी पर बचरा गांव में महुआ बिनने गए लोगों ने तीनों बच्चियों को देखा. इसकी जानकारी गांववालों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने बच्चियों को सकुशल परिजनों को सौंप दिया. बच्चियों को पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे. सभी ने पुलिस को धन्यवाद दिया. वहीं, जिन ग्रामीणों ने बच्ची के बारे में पुलिस को जानकारी दी, कोरिया एसपी ने उन सभी को सम्मानित करने की बात कही है.

राजनांदगांव के तुमड़ीबोड़ पुलिस फायरिंग रेंज में खेलते खेलते पहुंचा बच्चा, विस्फोटक फटने से हुआ घायल
रायपुर के मॉल में एस्केलेटर चढ़ते समय हाथ से छूटा बच्चा, थर्ड फ्लोर से गिरकर मासूम की मौत
बलरामपुर में झरने में डूबकर 4 साल के मासूम की मौत, नानी के घर मां के साथ घूमने आया था बच्चा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.