अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में एक तरफ जहां रामनवमी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ईद पर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल भी देखने को मिली. गुरुवार को ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिद और ईदगाह में नमाज अदा कर एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी. इसी कड़ी में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ईद की मुबारकबाद देने के लिए बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी के घर पहुंचे. इस दौरान पुजारी का फूल माला आदि से स्वागत किया गया. इकबाल अंसारी के परिजनों ने भी पुजारी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया.
मीडिया से बातचीत में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि आज ईद का बहुत ही अच्छा दिन है. जैसे हमारे यहां त्योहार मनाया जाता है, उसी तरह मुस्लिम समुदाय के लिए भी आज का दिन खास है. आज मैं ईद का शुभकामनाएं देने के लिए इकबाल अंसारी के घर आया हूं. जब हमारे हिंदू समाज में कोई पर्व होता है, जैसे दीपावली, होली तो इकबाल अंसारी भी आकर बधाई देते हैं, और कार्यक्रम में शामिल होते हैं.
मुख्य पुजारी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इकबाल अंसारी का परिवार सदा सुखी और प्रसन्न रहे. इन्हें जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. वहीं इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है. आज ईद मनाई जा रही है, रामनवमी मेले का भी आज दूसरा दिन है. त्योहारों पर अयोध्या की धरती से हमेशा से ही हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश जाता रहा है. यहां की गंगा जमुना तहजीब हमेशा बरकरार रहे. ईद के मौके पर तमाम हिंदू भाइयों ने घर आकर बधाई दी. राम मंदिर के मुख्य पुजारी का भी आशीर्वाद मिला है. हिंदू-मुसलमान में ऐसे ही हमेशा एकता रहे. सरकार कोई भी हो, सभी नियम और कानून का पालन करें.
यह भी पढ़ें : बनारस की सीट पर अब तक कितना रहा जीत के रिकॉर्ड का आंकड़ा, कौन जीता सबसे कम वोटों के अंतर से?, पढ़िए डिटेल