चंडीगढ़: हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सहायक पर्यावरण अभियंता (ग्रुप-बी) के 54 पदों के लिए परीक्षा 9 जून 2024 को आयोजित की जानी है. इस परीक्षा में केवल नॉन प्रोग्रामेबल साइंटिफिक कैलकुलेटर की अनुमति है. हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सहायक पर्यावरण अभियंता (समूह बी) के 45 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. लेकिन दिनांक 21 जून 2023 को 9 पदों के लिए दोबारा विज्ञापन निकाला गया. इसके बाद कुल पदों की संख्या 45 से बढ़ाकर 54 हो गई.
श्रेणी अनुसार पदों की संख्या:
जिन पदों पर भर्ती के लिए ये परीक्षा हो रही है, उसमें कैटेगरी के हिसाब से रिक्तियों की संख्या बताई गई है. इनमें जनरल-29, एससी-11, बीसी(ए)-5, बीसी (बी)-3, ईडब्ल्यूएस-6 शामिल है. इसके अलावा ईएसएम जनरल-3, पीडब्ल्यूबीडी (लोकोमोटर डिसेबिलिटी एंड सेरेब्रल पाल्सी)-2 पद भी शामिल हैं.
भर्ती के लिए आयु सीमा
आवेदक की आयु सीमा आयोग को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से अगले महीने के पहले दिन तक 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 तय की गई थी. अंतिम तिथि पर रात 11:55 बजे तक ऑनलाइन मोड से आवेदन किया जाना था. जिन उम्मीदवारों द्वारा उक्त विज्ञापन संख्या के तहत पहले आवेदन किया गया था, उन्हें शुद्धि पत्र के बाद दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होने की जानकारी दी गई थी. क्योंकि यदि वे पात्र पाए जाते हैं तो उनके पिछले आवेदन पर विचार किया जाना था.
ऐसे तय की गई शैक्षणिक योग्यता:
शैक्षिक योग्यता आदि के आधार पर ऐसे उम्मीदवारों की पात्रता विज्ञापन संख्या 24/2023 के अनुसार 28 जून 2023 (अंतिम तिथि) को निर्धारित की गई. साथ ही आयु के आधार पर ऐसे उम्मीदवारों की पात्रता पहले निर्धारित की गई. शुद्धिपत्र के अनुसार नए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता आयोग को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से निर्धारित की गई. शुद्धिपत्र आयोग की वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर भी उपलब्ध है.