ETV Bharat / state

पूर्व सैनिकों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, कानपुर में 23 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला - Ex Servicemen Employment Fair

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 3:50 PM IST

कानपुर में 23 अगस्त को पूर्व सैनिक रोजगार मेले का आयोजन (Ex Servicemen Employment Fair) किया जा रहा है. पूर्व सैनिकों का पंजीकरण कार्यक्रम स्थल पर सुबह सात बजे से 10 बजे तक होगा.

पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार मेला का आयोजन (फाइल फोटो)
पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार मेला का आयोजन (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

लखनऊ : देश की सेना में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिकों को एक बार फिर रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए रक्षा मंत्रालय का महानिदेशालय पुनर्वास (डीजीआर) 23 अगस्त को कानपुर के एमटी पार्क, इन्फैंट्री बटालियन (वायु सेना अस्पताल के पास) में पूर्व सैनिक रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है. रोजगार मेले का उद्देश्य नौकरी चाहने वाले नियोक्ताओं को जोड़ना है व पूर्व सैनिकों (ईएसएम) को दूसरा अवसर प्रदान करना है.




मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सभी पूर्व सैनिकों का पंजीकरण कार्यक्रम स्थल पर सुबह सात बजे से 10 बजे तक होगा. पंजीकरण करने के लिए ईएसएम को अपना ईएसएम पहचान पत्र और एक तस्वीर के साथ नवीनतम सीवी या बायोडाटा की पांच प्रतियां लानी होंगी. ईएसएम रोजगार चाहने वालों को कई नौकरी के अवसरों और परेशानी मुक्त भर्ती प्रक्रिया तक पहुंच प्राप्त होगी. विभिन्न कॉर्पोरेट साक्षात्कार/स्क्रीनिंग करेंगे और बाद में वरिष्ठ पर्यवेक्षकों, मध्य/वरिष्ठ स्तर के प्रबंधकों से लेकर रणनीतिक योजनाकारों और परियोजना निदेशकों तक की नियुक्तियों में ईएसएम को नियुक्त करेंगे. उन्होंने बताया कि सहायता के लिए पूर्व सैनिक सूबेदार विष्णु पाटने से 8575653616 और नायब सूबेदार रवींद्र चोरमरे से 9561066059 पर संपर्क कर सकते हैं.





उन्होंने बताया कि कंपनी, कॉर्पोरेट, नियोक्ता ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और www.dgrindia.gov.in पर अपने स्टॉल बुक कर सकते हैं. अन्य जानकारी के लिए वे नई दिल्ली के आरके-पुरम स्थित संयुक्त निदेशक (एसई और सीआई), पुनर्वास महानिदेशालय वेस्ट ब्लॉक IV से 011- 20862542 पर संपर्क कर सकते हैं. seopadgr@desw.gov.in, drzclkw@desw.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें : पूर्व सैनिक का ATM कार्ड लूटकर भागे बदमाश, खाते से निकाले 2 लाख 25 हजार, देखें VIDEO - atm card loot

लखनऊ : देश की सेना में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिकों को एक बार फिर रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए रक्षा मंत्रालय का महानिदेशालय पुनर्वास (डीजीआर) 23 अगस्त को कानपुर के एमटी पार्क, इन्फैंट्री बटालियन (वायु सेना अस्पताल के पास) में पूर्व सैनिक रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है. रोजगार मेले का उद्देश्य नौकरी चाहने वाले नियोक्ताओं को जोड़ना है व पूर्व सैनिकों (ईएसएम) को दूसरा अवसर प्रदान करना है.




मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सभी पूर्व सैनिकों का पंजीकरण कार्यक्रम स्थल पर सुबह सात बजे से 10 बजे तक होगा. पंजीकरण करने के लिए ईएसएम को अपना ईएसएम पहचान पत्र और एक तस्वीर के साथ नवीनतम सीवी या बायोडाटा की पांच प्रतियां लानी होंगी. ईएसएम रोजगार चाहने वालों को कई नौकरी के अवसरों और परेशानी मुक्त भर्ती प्रक्रिया तक पहुंच प्राप्त होगी. विभिन्न कॉर्पोरेट साक्षात्कार/स्क्रीनिंग करेंगे और बाद में वरिष्ठ पर्यवेक्षकों, मध्य/वरिष्ठ स्तर के प्रबंधकों से लेकर रणनीतिक योजनाकारों और परियोजना निदेशकों तक की नियुक्तियों में ईएसएम को नियुक्त करेंगे. उन्होंने बताया कि सहायता के लिए पूर्व सैनिक सूबेदार विष्णु पाटने से 8575653616 और नायब सूबेदार रवींद्र चोरमरे से 9561066059 पर संपर्क कर सकते हैं.





उन्होंने बताया कि कंपनी, कॉर्पोरेट, नियोक्ता ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और www.dgrindia.gov.in पर अपने स्टॉल बुक कर सकते हैं. अन्य जानकारी के लिए वे नई दिल्ली के आरके-पुरम स्थित संयुक्त निदेशक (एसई और सीआई), पुनर्वास महानिदेशालय वेस्ट ब्लॉक IV से 011- 20862542 पर संपर्क कर सकते हैं. seopadgr@desw.gov.in, drzclkw@desw.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें : पूर्व सैनिक का ATM कार्ड लूटकर भागे बदमाश, खाते से निकाले 2 लाख 25 हजार, देखें VIDEO - atm card loot

यह भी पढ़ें : भारतीय वायु सेना का डोर्नियर विमान पुणे से दिल्ली लाया लीवर, पूर्व सैनिक की बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.