अंबाला: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों वो बेफिक्र भी दिखाई दे रहे हैं. जब से हरियाणा में नए मंत्रिमंडल का गठन हुआ है, तब से अनिल विज बड़े रिलेक्स दिखाई दे रहे हैं. हालांकि नई सरकार के गठन से पहले जब विधायक दल की बैठक हुई थी. तब अनिल विज बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर निकले थे.
बीजेपी से नाराज हैं अनिल विज? जब हरियाणा की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह था. तब वो अंबाला में गोलगप्पे खाते नजर आए. चर्चा है कि अनिल विज हरियाणा की राजनीति में हुए इस बदलाव से नाराज हैं. जिसके बाद वो खुद को रिलेक्स रख रहे हैं. गुरुवार को भी अनिल विज रिलेक्स मूड में नजर आए. चाय की चुस्की के साथ उन्होंने अपने समर्थकों के साथ गाना भी गुनगुनाया.
अंबाला में गाया गाना: अनिल विज ने अपने समर्थकों के साथ गुनगुनाया "छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी, हम हिंदुस्तानी" अब इस बात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पहला ये कि अनिल विज अब मान गए हैं. अब वो सारे गिले शिकवे दूर कर नई सरकार के साथ काम करेंगे. दूसरा ये कि उन्होंने अब नई कहानी लिखने का मन बना लिया है. फिलहाल वो हरियाणा की नई कैबिनेट के गठन के मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.
नायब सैनी सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले अनिल विज ने जरूर कहा था कि मैं बीजेपी का सच्चा सिपाही हूं. परिस्थितियां बदलती रहती है. मैंने हर परिस्थितियों में काम किया है. अब भी मैं बीजेपी के लिए काम करता रहूंगा. दरअसल सालों से अनिल विज की यही दिनचर्या है. जब वो गृहमंत्री थे. तब भी वो सुबह समर्थकों के साथ चाय पीते उनके साथ हंसी मजाक करते थे. ये सिलसिला अब भी जारी है.