मंडी: जिला मंडी में बस में प्रेशर कुकर का टिकट काटे जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है. एचआरटीसी द्वारा मंडी से ऑट तक प्रेशर कुकर को ले जाने के लिए टिकट काटने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. कुकर का टिकट काटने पर पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में विरोध प्रदर्शन रैली के दौरान सुक्खू सरकार पर जमकर तंज कसे.
सुक्खू सरकार पर कसा तंज
सेरी मंच पर आयोजित विरोध रैली के दैरान जैसे ही जयराम ठाकुर ने प्रेशर कुकर का टिकट काटने की बात कही, तो ये सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंस पड़े. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "मंडी से ऑट तक 3 लीटर का एक प्रेशर कुकर भेजा गया, जिसका एचआरटीसी की बस में 23 रुपए का टिकट काटा गया है. प्रदेश सरकार के नेता कुकर का टिकट काटने से इंकार करते रहे, लेकिन एचआरटीसी की जिस बस में कुकर का टिकट काटा गया था, उसका सबूत भी अब हमारे पास मौजूद है."
प्रेशर कुकर का काटा लगेज टिकट
पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस प्रेशर कुकर की टिकेट के साथ एक पोस्ट भी शेयर की है. प्रेशर कुकर का टिकट काटने का यह मामला रविवार का है. टिकट में प्रेशर कुकर को लगेज के रूप में दर्शाया गया है, जिसका 42 किलोमीटर के सफर का 23 रुपये लगेज टिकट के काटे गए हैं.
शादी के एलबम, बुजुर्गों की दवाई, बच्चों के बस्ते और खिलौने के बाद अब खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कूकर भी अपने स्थानीय बाजार से ख़रीदकर घर तक ले जाने के लिए भी हिमाचलवासियों को एचआरटीसी की बसों में किराया देना पड़ रहा है। इससे शर्मनाक कृत्य और क्या हो सकता है?… pic.twitter.com/6mi7rQPaKl
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 10, 2024
सोशल मीडिया हैंडल पर जयराम ने लिखा, "शादी के एल्बम, बुजुर्गों की दवाई, बच्चों के बस्ते और खिलौने के बाद अब खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कुकर भी अपने स्थानीय बाजार से खरीदकर घर तक ले जाने के लिए भी हिमाचल वासियों को एचआरटीसी की बसों में किराया देना पड़ रहा है. इससे शर्मनाक कृत्य और क्या हो सकता है? उपमुख्यमंत्री रोज मीडिया और विपक्ष को कोसते हैं और मातृशक्ति से कुकर, तवे, चिमटे का किराया भी वसूल रहे हैं. एक तरफ भाजपा की सरकार थी जिसने मातृशक्ति को बसों में पचास परसेंट किराए में छूट दी थी और एक व्यवस्था पतन की सुक्खू सरकार है जो प्रेशर कुकर का भी किराया ले रही है."
फिर हुआ टॉयलेट टैक्स का जिक्र
वहीं, इस मौके पर एक बार फिर टॉयलेट टैक्स का जिक्र छेड़ा गया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर टायलेट टैक्स के मुद्दे पर एक बार फिर सीएम सुक्खू पर निशाना साधते हुए नजर आए. जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने बिजली-पानी व राशन से लेकर हरेक चीज पर टैक्स लगा दिया है. जब इतने में भी सीएम सुक्खू का मन नहीं भरा तो वे लोगों के टॉयलेट गिनने निकल गए. देश में पहली बार प्रदेश की कोई सरकार 25 रुपये के हिसाब से टायलेट टैक्स वसूलने जा रही थी, लेकिन जब पूरे देश में कांग्रेस की जग हंसाई हुई तो इनके हाईकमान के नेताओं ने सीएम सुक्खू को लताड़ लगाई. उसके बाद सीएम ने इस प्रस्ताव को फिलहाल के लिए रोक दिया है.