चमोली: बदरीनाथ सीट पर उप चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल वापस पहुंच गई है. पोलिंग पार्टियों ने पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतदान सामग्री जमा करा दी है. जोशीमठ में सड़क मार्ग अवरूद्व होने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर दूरस्थ मतदेय स्थल जुम्मा, कोषा, द्रोणागिरी, अरूडी-पटूडी की पोलिंग पार्टियों को हेलीकाप्टर द्वारा जोशीमठ से गोपेश्वर पहुंचाया गया.
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की देखरेख में पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर का सुरक्षा घेरा रहेगा. पहला सुरक्षा घेरा आईटीबीपी, दूसरा पीएसी और तीसरा सुरक्षा घेरा पुलिस का होगा. इसके अलावा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम से बिजली के सभी कनेक्शन भी काट दिए गए हैं. अब 13 जुलाई को मतगणना होगी.
गौर है कि 10 जुलाई को बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मत डाले गए. बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर 210 मतदेय स्थलों पर वोटिंग हुई. इस उपचुनाव में उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 51.43 प्रतिशत मतदान हुआ. बदरीनाथ विधानसभा में 1,02,145 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें 52,485 पुरुष, 49,658 महिला और 2 थर्ड जेंडर मतदाता है. इसके अलावा 2566 सर्विस मतदाता हैं.
बदरीनाथ सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी जबकि कांग्रेस ने लखपत सिंह बुटोला को प्रत्याशी बनाया है. इनके अलावा सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी और निर्दलीय प्रत्याशी नवल किशोर भी चुनावी मैदान में हैं. अब 13 जुलाई मतगणना होगी.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ उपचुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत ने बढ़ाई कैंडिडेट्स की टेंशन, इतना हुआ मतदान