ETV Bharat / state

डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का दावा, यूपी में किसी को खाता नहीं खोलने देंगे, भाजपा 80 सीटें जीतेगी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा है कि विपक्ष को यूपी में खाता भी नहीं खोलने देंगे. भाजपा 80 की 80 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार का कारण राहुल गांधी के बयान बनेंगे. देखें ईटीवी से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू. ETV Exclusive Interview

पे्प
ि्े
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 9:20 AM IST

उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए बोले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी.

मेरठ : यूपी में राज्यसभा चुनाव के बाद से जहां समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नतीजों से गदगद है. भले ही सपा और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है, लेकिन सपा के कमजोर होने से कांग्रेस अपने गढ़ में भी कमजोर हो गई है. बहरहाल नए समीकरणों के बीच बीजेपी का यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा और मजबूत हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने दावा किया कि यूपी में किसी को खाता ही नहीं खोलने देंगे.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से किसी को न्याय मिल सकता है भला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के नौजवानों को पिछले दिनों अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान शराबी बता रहे थे. पत्रकारों से उनकी जाति पूछकर अपने कार्यकर्ताओं से उन्हें पिटवा रहे हैं तो क्या वे न्याय करेंगे.

न्याय तो केवल भारतीय जनता पार्टी कर सकती है. राहुल गांधी की यह दूसरी यात्रा इस बार न्याय के लिए है. इस पर डाॅ. बाजपेयी ने कहा कि अगर यूपी के युवा अपने पर आ गए तो राहुल गांधी संख्या ढूंढते रह जाएंगे, एक भी उम्मीदवार जीत नहीं पाएगा.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में काफी संख्या में लोग देखे गए, भीड़ भी खूब उमड़ी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग सुनने आते हैं, देखने आते हैं कि आखिर इतनी सर्दी में भी राहुल गांधी आखिर ऐसा कौन सा व्यक्तित्व है जो सर्दी में भी टीशर्ट का विज्ञापन कर रहे हैं.

डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस के हश्र का कारण राहुल गांधी और उनके बयान बनेंगे. इसके अलावा और कुछ नहीं होगा. रालोद का साथ यूपी में मिलने पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के साथ जो कारवां चला है वह आगे और भी मजबूत होता जाएगा.

देश में हम 400 के पार जाएंगे और फिर से सरकार बनाएंगे. सपा कांग्रेस के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यूपी में इनका कुछ नहीं होने वाला. कांग्रेस के लिए कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ने पूर्व में एक बयान दिया था कि कांग्रेस वेस्ट बंगाल में उनसे 40 सीट मांग रही है, जबकि 40 सीट तो देश में भी कांग्रेस नहीं जीतेगी. ममता का आशीर्वाद इनपर फलीभूत होगा.

स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा अपनी अलग पार्टी बनाकर और एनडीए को हराने के लिए इंडिया ब्लॉक का साथ देने के बयान पर उन्होंने कहा कि ये सभी लोग स्वार्थी हैं. जुबान से बेलगाम लोग हैं. ये कब क्या करेंगे कुछ पता नहीं, ऐसे लोगों के बारे में बात करके अपनी जुबां को वह गंदा नहीं करना चाहते.

पीडीए को लेकर लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि जो लोग अपनी बात पर ही स्थायी नहीं हैं उनके बारे में क्या कहें, दो बार तो पीडीए का अर्थ बदला जा चुका है. ये सभी आपस में ही निपटने वाले हैं. यूपी में बीजेपी और एलायंस 80 में से 80 सीटें जीतेगी किसी को खाता नहीं खोलने देंगे.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: देर रात तक चली बीजेपी CEC की बैठक, जल्द जारी होगी कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट

यह भी पढ़ें : सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी का बड़ा ऐलान, अगर 80 सीटें जीते तो बहाल होगी पुरानी पेंशन

उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए बोले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी.

मेरठ : यूपी में राज्यसभा चुनाव के बाद से जहां समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नतीजों से गदगद है. भले ही सपा और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है, लेकिन सपा के कमजोर होने से कांग्रेस अपने गढ़ में भी कमजोर हो गई है. बहरहाल नए समीकरणों के बीच बीजेपी का यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा और मजबूत हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने दावा किया कि यूपी में किसी को खाता ही नहीं खोलने देंगे.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से किसी को न्याय मिल सकता है भला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के नौजवानों को पिछले दिनों अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान शराबी बता रहे थे. पत्रकारों से उनकी जाति पूछकर अपने कार्यकर्ताओं से उन्हें पिटवा रहे हैं तो क्या वे न्याय करेंगे.

न्याय तो केवल भारतीय जनता पार्टी कर सकती है. राहुल गांधी की यह दूसरी यात्रा इस बार न्याय के लिए है. इस पर डाॅ. बाजपेयी ने कहा कि अगर यूपी के युवा अपने पर आ गए तो राहुल गांधी संख्या ढूंढते रह जाएंगे, एक भी उम्मीदवार जीत नहीं पाएगा.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में काफी संख्या में लोग देखे गए, भीड़ भी खूब उमड़ी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग सुनने आते हैं, देखने आते हैं कि आखिर इतनी सर्दी में भी राहुल गांधी आखिर ऐसा कौन सा व्यक्तित्व है जो सर्दी में भी टीशर्ट का विज्ञापन कर रहे हैं.

डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस के हश्र का कारण राहुल गांधी और उनके बयान बनेंगे. इसके अलावा और कुछ नहीं होगा. रालोद का साथ यूपी में मिलने पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के साथ जो कारवां चला है वह आगे और भी मजबूत होता जाएगा.

देश में हम 400 के पार जाएंगे और फिर से सरकार बनाएंगे. सपा कांग्रेस के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यूपी में इनका कुछ नहीं होने वाला. कांग्रेस के लिए कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ने पूर्व में एक बयान दिया था कि कांग्रेस वेस्ट बंगाल में उनसे 40 सीट मांग रही है, जबकि 40 सीट तो देश में भी कांग्रेस नहीं जीतेगी. ममता का आशीर्वाद इनपर फलीभूत होगा.

स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा अपनी अलग पार्टी बनाकर और एनडीए को हराने के लिए इंडिया ब्लॉक का साथ देने के बयान पर उन्होंने कहा कि ये सभी लोग स्वार्थी हैं. जुबान से बेलगाम लोग हैं. ये कब क्या करेंगे कुछ पता नहीं, ऐसे लोगों के बारे में बात करके अपनी जुबां को वह गंदा नहीं करना चाहते.

पीडीए को लेकर लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि जो लोग अपनी बात पर ही स्थायी नहीं हैं उनके बारे में क्या कहें, दो बार तो पीडीए का अर्थ बदला जा चुका है. ये सभी आपस में ही निपटने वाले हैं. यूपी में बीजेपी और एलायंस 80 में से 80 सीटें जीतेगी किसी को खाता नहीं खोलने देंगे.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: देर रात तक चली बीजेपी CEC की बैठक, जल्द जारी होगी कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट

यह भी पढ़ें : सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी का बड़ा ऐलान, अगर 80 सीटें जीते तो बहाल होगी पुरानी पेंशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.