पलामू: विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल एक मुहरबंद लिफाफा तैयार कर रहा है. इस मुहरबंद लिफाफे में राजद जिन सीटों चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है, उनका ब्योरा और उम्मीदवारों के नाम हैं. यह लिफाफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भेजा जाएगा. दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल ने इंडिया एलायंस की ओर से झारखंड में 22 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव से बात की.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि पार्टी 22 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. सीट और उम्मीदवारों के नाम एक मुहरबंद लिफाफे में तैयार किए जा रहे हैं जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा जाएगा. जल्द ही यह लिफाफा प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव खुद लालू प्रसाद यादव को सौंपेंगे.
कई भाजपा नेता राजद के संपर्क में
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेता पार्टी के संपर्क में हैं. चूंकि राष्ट्रीय जनता दल ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, इसलिए भाजपा नेताओं के साथ-साथ दूसरे दलों के लोग भी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. समय आने पर इस बिंदु पर अहम फैसला लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, देवघर से सुरेश पासवान, हुसैनाबाद से वे खुद उम्मीदवार हैं. प्रत्याशी चिन्हित हैं और वह मजबूत हैं. प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि पार्टी झारखंड में मजबूती से चुनाव लड़ रही है, अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो को लेना है.
सीट शेयरिंग पर जल्द निर्णय लेने की जरूरत
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव कहते हैं कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर जल्द ही फैसला लेने की जरूरत है. हेमंत सोरेन गठबंधन के बड़े नेता हैं, कांग्रेस और राजद के नेताओं को मिल बैठकर फैसला लेना चाहिए. राजद स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. पलामू जैसे इलाकों में सिंचाई चुनावी मुद्दा होगा.
यह भी पढ़ें: