बस्तर: बस्तर में ईटीवी भारत के खबर का असर देखने को मिल रहा है. यहां दो दिन पहले चावल का कीड़ा पूरे गांव में फैल गया था. इस कीड़े ने गांव वालों का जीना मुहाल कर दिया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अब इस खबर का असर देखने को मिल रहा है. खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आई और पूरे गांव के साथ ही चावल के गोदाम में भी दवा का छिड़काव प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.
ईटीवी भारत की खबर का असर: दरअसल, बस्तर संभाग के तोकपाल ब्लॉक के केशलूर गांव के लोग पिछले कुछ दिनों से चावल के कीड़ों से परेशान थे. हर घर में इस कीड़े ने कब्जा कर रखा था. लोगों के खाने में, शरीरी पर, मुंह में, कान में ये कीड़ा घुस जाता था. इसकी शिकायत भी गांव के लोगों ने प्रशासन से की थी. हालांकि कोई असर नहीं हुआ. इस बीच ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रकाशित किया. खबर प्रकाशित होने के बाद तुरंत प्रशसन हरकत में आई. प्रशासन की ओर पूरे गांव के साथ ही चावल के गोदाम में दवा का छिड़काव किया जा रहा है. ऐसे में अब गांव वालों को चावल के कीड़ों से राहत मिलेगी.
लोगों ने ली राहत की सांस: वहीं, दवा छिड़काव के दौरान ईटीवी भारत की टीम गांव पहुंची. टीम ने देखा कि पूरे गांव के साथ ही वेयरहाउस में भी कर्मचारी दवा का छिड़काव कर रहे हैं. ताकि जल्द चावल के कीड़ों से गांववालों के साथ ही गोदाम को भी छुटकारा मिले. बता दें कि गांव के लोगों को इस कीड़े के कारण काफी परेशानी हो रही थी. वहीं, दवा छिड़काव से अब गांव के लोग राहत की सांस ले रहे हैं.