ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर: चावल के कीड़ों से परेशान गांव में दवा का छिड़काव, लोगों ने ली राहत की सांस - ETV Bharat News Impact - ETV BHARAT NEWS IMPACT

बस्तर के केशलूर गांव के लोग चावल के कीड़ों से परेशान थे. पूरे गांव में चावल का कीड़ा फैल गया था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन ने गांव में दवा का छिड़काव किया है.

ETV Bharat News Impact
ईटीवी भारत की खबर का असर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 5, 2024, 5:26 PM IST

चावल के कीड़ों से परेशान गांव में दवा का छिड़काव (ETV Bharat)

बस्तर: बस्तर में ईटीवी भारत के खबर का असर देखने को मिल रहा है. यहां दो दिन पहले चावल का कीड़ा पूरे गांव में फैल गया था. इस कीड़े ने गांव वालों का जीना मुहाल कर दिया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अब इस खबर का असर देखने को मिल रहा है. खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आई और पूरे गांव के साथ ही चावल के गोदाम में भी दवा का छिड़काव प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की खबर का असर: दरअसल, बस्तर संभाग के तोकपाल ब्लॉक के केशलूर गांव के लोग पिछले कुछ दिनों से चावल के कीड़ों से परेशान थे. हर घर में इस कीड़े ने कब्जा कर रखा था. लोगों के खाने में, शरीरी पर, मुंह में, कान में ये कीड़ा घुस जाता था. इसकी शिकायत भी गांव के लोगों ने प्रशासन से की थी. हालांकि कोई असर नहीं हुआ. इस बीच ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रकाशित किया. खबर प्रकाशित होने के बाद तुरंत प्रशसन हरकत में आई. प्रशासन की ओर पूरे गांव के साथ ही चावल के गोदाम में दवा का छिड़काव किया जा रहा है. ऐसे में अब गांव वालों को चावल के कीड़ों से राहत मिलेगी.

लोगों ने ली राहत की सांस: वहीं, दवा छिड़काव के दौरान ईटीवी भारत की टीम गांव पहुंची. टीम ने देखा कि पूरे गांव के साथ ही वेयरहाउस में भी कर्मचारी दवा का छिड़काव कर रहे हैं. ताकि जल्द चावल के कीड़ों से गांववालों के साथ ही गोदाम को भी छुटकारा मिले. बता दें कि गांव के लोगों को इस कीड़े के कारण काफी परेशानी हो रही थी. वहीं, दवा छिड़काव से अब गांव के लोग राहत की सांस ले रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कीड़ों वाले चावल से लोगों का बुरा हाल, बस्तर में ज्यादा परेशानी - Worms in rice of Jagdalpur
सहकारी चावल में मिला कीड़ा और मरा हुआ चूहा, अधिकारी ने कहा- बांटने वाला चावल नहीं था - Insect infested grains found
गौरेला में बच्चों की जान से खिलवाड़, आंगनबाड़ी केन्द्र के राशन में मिला कीड़ा, एक्सपायरी दवाएं भी बरामद - Gaurela Anganwadi Centre

चावल के कीड़ों से परेशान गांव में दवा का छिड़काव (ETV Bharat)

बस्तर: बस्तर में ईटीवी भारत के खबर का असर देखने को मिल रहा है. यहां दो दिन पहले चावल का कीड़ा पूरे गांव में फैल गया था. इस कीड़े ने गांव वालों का जीना मुहाल कर दिया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अब इस खबर का असर देखने को मिल रहा है. खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आई और पूरे गांव के साथ ही चावल के गोदाम में भी दवा का छिड़काव प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की खबर का असर: दरअसल, बस्तर संभाग के तोकपाल ब्लॉक के केशलूर गांव के लोग पिछले कुछ दिनों से चावल के कीड़ों से परेशान थे. हर घर में इस कीड़े ने कब्जा कर रखा था. लोगों के खाने में, शरीरी पर, मुंह में, कान में ये कीड़ा घुस जाता था. इसकी शिकायत भी गांव के लोगों ने प्रशासन से की थी. हालांकि कोई असर नहीं हुआ. इस बीच ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रकाशित किया. खबर प्रकाशित होने के बाद तुरंत प्रशसन हरकत में आई. प्रशासन की ओर पूरे गांव के साथ ही चावल के गोदाम में दवा का छिड़काव किया जा रहा है. ऐसे में अब गांव वालों को चावल के कीड़ों से राहत मिलेगी.

लोगों ने ली राहत की सांस: वहीं, दवा छिड़काव के दौरान ईटीवी भारत की टीम गांव पहुंची. टीम ने देखा कि पूरे गांव के साथ ही वेयरहाउस में भी कर्मचारी दवा का छिड़काव कर रहे हैं. ताकि जल्द चावल के कीड़ों से गांववालों के साथ ही गोदाम को भी छुटकारा मिले. बता दें कि गांव के लोगों को इस कीड़े के कारण काफी परेशानी हो रही थी. वहीं, दवा छिड़काव से अब गांव के लोग राहत की सांस ले रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कीड़ों वाले चावल से लोगों का बुरा हाल, बस्तर में ज्यादा परेशानी - Worms in rice of Jagdalpur
सहकारी चावल में मिला कीड़ा और मरा हुआ चूहा, अधिकारी ने कहा- बांटने वाला चावल नहीं था - Insect infested grains found
गौरेला में बच्चों की जान से खिलवाड़, आंगनबाड़ी केन्द्र के राशन में मिला कीड़ा, एक्सपायरी दवाएं भी बरामद - Gaurela Anganwadi Centre
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.