कोरिया: जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिल रहा है. यहां दो साल से हसदेव नदी के किनारे लगातार हो रहे अतिक्रमण को ग्रामीण हटाने की मांग कर रहे थे. हालांकि इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी. इस कारण ग्रामीणों में नाराजगी थी. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से शुक्रवार को प्रकाशित किया था. खबर का असर देखने को मिल रहा है. राजस्व अमला वास्तविक स्थिति का जायजा लेने हसदेव नदी के तट पर शनिवार को पहुंचा.
ईटीवी भारत की खबर का असर: दरअसल, ईटीवी भारत ने शुक्रवार को सोनहत अनुभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडार से होकर गुजरने वाली हसदेव नदी पर बने स्टॉप डैम, महिला घाट और नदी के किनारों पर हो रहे अतिक्रमण के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद सोनहत एसडीएम राकेश साहू के निर्देश पर आरआई, पटवारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया. इस दौरान 30-40 ग्रामीण मौजूद रहे.
ग्रामीणों के सामने तैयार हुआ पंचनामा: वहीं, आरआई ने बताया कि हसदेव नदी के किनारे अनावेदक की जमीन है. साल 2014 में उसका पट्टा बना हुआ है. पट्टे की जमीन से हसदेव नदी की ओर 4 मीटर अतिक्रमण किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि वो सरकारी जमीन है. वहीं, अधिकारियों ने ग्रामीणों के सामने पंचनामा तैयार किया. आगे की कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी.