लखनऊ : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए हुए हैं. वह अपनी पार्टी के अंतर्गत एक बड़ा संविधान सम्मान रैली के कार्यक्रम राजधानी लखनऊ में आयोजित कर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा व सहयोगी दलों के चुनाव जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक सीट की डिमांड रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने भारतीय जनता पार्टी से की है. अगर हमें सीट नहीं भी मिलती है तब भी हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर एनडीए को जीतने का काम करेंगे. इंडिया गठबंधन के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लोग पहले भी गठबंधन कर चुके हैं एक बार फिर इनका गठबंधन चुनाव हारने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी सहयोगी दलों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
केंद्रीय मंत्री मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि हमने आज संविधान सम्मान रैली का आयोजन किया है. हर एक नागरिक को संविधान का सम्मान करना चाहिए. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का संविधान निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है. बाबा साहब अंबेडकर हमारे पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के संस्थापक रहे हैं. इसलिए जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान का सम्मान करते हैं, लेकिन जो विपक्षी दलों के लोग हैं वह टीका टिप्पणी करते हैं. कहते हैं कि हम लोग संविधान बदलेंगे तो हम पूरे यूपी के लोगों को आश्वासन देने के लिए आज की संविधान सम्मान रैली कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो केंद्र की सरकार है. यह सरकार संविधान का सम्मान करती है. हमने विपक्षी दलों को जवाब देने के लिए यह रैली का आयोजन किया है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा में एक सीट हमने मांगी है. नगीना या संभल लोकसभा सीट हमने मांगी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमने इसकी मांग की थी एक सीट अगर उत्तर प्रदेश में हमें मिलती है तो अच्छी बात है, नहीं मिलती है तो भी हम उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करेंगे. बाद में सत्ता में हमको कोई ना कोई भागीदारी तो मिलनी ही चाहिए उसके लिए आज हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने वाले हैं और उनसे कई विषयों पर बातचीत करेंगे. उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट बीजेपी जीतने जा रही है. उसके लिए रिपब्लिकन पार्टी का पूरा साथ रहने वाला है.
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारा संगठन मजबूत है. मैं फिलहाल राज्यसभा में हूं, लेकिन मैं लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं हमने वहां चुनाव लड़ने की इच्छा भाजपा नेतृत्व से की है. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर कहा कि बसपा की स्थापना काशीराम ने की थी. बसपा का वोट बैंक दलितों के बीच है. उन्होंने दलित पिछड़े वोट बैंक को एकजुट करने का काम किया था. यूपी में बसपा के जनाधार अच्छा है, लेकिन उनकी भूमिका हमेशा अकेले चुनाव लड़ने की रही है. एक बार ही कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ था, लेकिन फिलहाल उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है. मुझे लगता है कि वह अकेले चुनाव लड़ेंगी. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि इंडिया गठबंधन के अंतर्गत पटना में जो रैली हुई है. उसमें सभी दल एकजुट हुए हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी और अखिलेश यादव कोई कमाल नहीं करने वाले हैं. यह लोग पहले भी एक साथ चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार भी चुनाव साथ में लड़ रहे हैं. राहुल और अखिलेश यादव की जोड़ी इस बार भी चुनाव हारने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी सभी 80 सीटें जीतेगी.