इटावा : ट्रैक्टर का लोन न भरने पाने और पुरानी रंजिश के चलते एक इटावा के उसराहार थाना क्षेत्र मे एक युवक ने खुद पर गोली चलने की सूचना पुलिस को दे दी. युवक ने पुलिस को बताया कि स्कार्पियो सवार चार व्यक्तियों ने उसे गोली मारी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की तो अलग ही कहानी सामने आई. इसके बाद पुलिस ने युवक को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इटावा के उसराहार पुलिस के अनुसार औरैया जनपद के कुदरकोट निवासी मनोज कुमार जाटव ने लोन पर ट्रैक्टर लिया था. वह उसकी किस्तें नहीं जमा कर रहा था. इस कारण षड्यंत्र करके उसने चार लोगों को फंसाने के लिए खुद के पैर में गोली मार ली. मनोज की कहानी के अनुसार 29 मई को वह अपनी बहन के घर ऊसराहार जा रहा था. तभी रास्ते में स्कार्पियो सवार चार व्यक्तियों ने उस पर गोली चला दी. गोली उसके पैर में लगी थी.
मनोज कुमार की तहरीर के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की गई तो कहानी पलट गई. आरोपियों के बयान और घटनास्थल के मिलान के बाद मनोज की कहानी पलट गई. पुलिस के मुताबिक ने मनोज अपना लोन न भरने के कारण एवं गांव में चल रही पुरानी रंजिश के चलते कल्लू पुत्र अतर सिंह, धर्मेंद्र पुत्र अतर सिंह, मन्नू तिवारी महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के संचालक एवं बाबा आदि को फंसाने की नीयत से खुद को गोली मारी थी.
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त मनोज कुमार ने माना उससे गलती हो गई है. मनोज के मुताबिक उसने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया था. महिंद्रा ट्रैक्टर के एजेंसी मालिक मुन्नू तिवारी ने उसका ट्रैक्टर किस्त जमा न करने के कारण जब्त कर लिया था. इसके अलावा रंजिश के कारण कल्लू और धर्मेंद्र ने उसे मुकदमे में फंसाया था. जिस वजह से उसने इन लोगों का भी नाम लिया है. एसएसपी के मुताबिक अभियुक्त की निशानदेही के आधार पर ताखा मोड़ के नहर के अंदर से तमंचा बरामद कर लिया गया है. मनोज कुमार जाटव को जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : इटावा पुलिस न होती तो आज मेरे पति इस दुनिया में न होते, रोते हुए बोली महिला
यह भी पढ़ें : फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का दावा, पहले से रची गई जहांगीरपुरी हिंसा की साजिश