इटावा : रेलवे स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच बैठकर 4 महिला कर्मचारी मोबाइल में लूडो गेम खेल रहीं थीं. स्टेशन के माल गोदाम के पास मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था. वह रेलवे ट्रैक पर काम करने पहुंची थीं, लेकिन इसके बजाय वे खेल में व्यस्त हो गईं. मामला शुक्रवार का है. किसी ने उनकी इस खतरनाक हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.
वीडियो में 3 महिलाएं और एक युवती ड्रेस में नजर आ रहीं हैं. चारों रेलवे बताई जा रहीं हैं. वे इटावा जंक्शन से कुछ दूरी पर मालगोदाम के पास दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के बीच बैठकर लूडो खेलती नजर आईं. इस दौरान अगर ट्रैक पर ट्रेन आ आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस बीच कोई शख्स उनकी इस जानलेवा लापरवाही का वीडियो बनाने लगा. इसके बावजूद वे ट्रैक से नहीं हटीं.
चारों में से कर्मी कह रही कि 'वीडियो बना रहे हो', वहीं एक कर्मी कह रही कि 'हम ट्रैक पर काम करने आए हैं, का करें अगर लूडो न खेले तो'. ये महिला कर्मी दिल्ली अप लाइन पर मेंटेनेंस के दौरान काम कर रहीं थीं. इसी बीच उन्होंने लूडो खेलने का भी वक्त निकाल लिया. वहीं वीडियो सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियां भी सामने आने लगीं हैं.
लोगों का कहना है कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं में इस तरह की लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. रेलवे कर्मचारियों की यह लापरवाही न सिर्फ उनकी अपनी जान को खतरे में डालती है, बल्कि हजारों यात्रियों की सुरक्षा को भी दांव पर लगाती है. आए दिन ट्रेनों को बेपटरी करने की साजिशों की खबरें आती रहती हैं.
मामले में स्टेशन अधीक्षक पूरन मल मीणा का कहना है कि इस घटना की जानकारी नहीं है कि कौन महिलाएं ट्रैक पर लूडो खेल रहीं थीं. इसकी जानकारी एडीएम इटावा देंगे और पूरे मामले पर प्रशासन करवाई करेगा. वहीं अब तक रेलवे की ओर से किसी तरह के जांच के आदेश नहीं दिए गए हैं. दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक देश के व्यस्त मार्गों में से एक है. यहां हर दिन हजारों ट्रेनें गुजरती हैं.
यह भी पढ़ें : पेड़ों की कटाई में लापरवाही; रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ओएचई टूटी, कई ट्रेनों के पैसेंजर हुए परेशान