ETV Bharat / state

ERCP के पहले बांध नोनेरा एबरा बांध में गेट की टेस्टिंग आज से, अगले 5 दिन बंद रहेंगे ये स्टेट हाईवे - Nonera Abra Dam Project

ERCP Dam, ईआरसीपी के पहले बांध नोनेरा एबरा बांध में गेट की टेस्टिंग को लेकर आज जलभराव होगा. इस काम को लेकर स्टेट हाईवे 70 बंद रहेगा. यहां जानिए पूरा मामला...

Nonera Abra Dam Project
नोनेरा एबरा बांध (ETV Bharat Etawah Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2024, 9:34 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 6:44 AM IST

इटावा (कोटा): राजस्थान की ईआरसीपी कैनाल परियोजना तहत काली सिंध नदी पर बने पहले नोनेरा-ऐबरा बांध के 27 गेटों की टेस्टिंग आज यानी 8 सितंबर से लेकर 12 सितंबर के बीच की जाएगी. इस बांध में काली सिंध नदी का पानी छोड़ा जाएगा और इसके गेटों की टेस्टिंग की जाएगी. राजस्थान के कोटा जिले की पीपल्दा विधानसभा के काली सिंध नदी पर तैयार हुए राजस्थान के सबसे बड़े ईआरसीपी के सपने को साकार करने वाला नोनेरा एबरा बांध जलभराव और गेटों की टेस्टिंग के लिए पानी के भराव को लेकर जल संसाधन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. जिसके तहत आज यानी रविवार 8 सितंबर से 12 सितंबर तक इस बांध में पानी का भराव किया जाना है और इसके गेटों की टेस्टिंग की जाएगी.

इसको लेकर जल संसाधन विभाग ने पूर्व में कोटा कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया था, जिसके बाद कोटा कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को इसकी अनुमति दी है. आज इस बांध में पानी के भराव का कार्य करके और इसके गेटों का टेस्टिंग किया जाना है, जिसको लेकर कोटा-इटावा राजमार्ग स्टेट हाईवे 70 पूर्ण रूप से अवरुद्ध रहेगा और 8 से 12 सितंबर तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी.

पढ़ें : Special : ERCP का पहला बांध इस साल हो जाएगा तैयार, लेकिन नहीं आ पाएगा सिंचाई और पेयजल के काम

इस बांध में पानी के भराव के चलते ढिबरी की काली सिंध नदी में पानी आने की आशंका को लेकर जल संसाधन विभाग ने इस मार्ग पर वाहनों के आवागमन को पूर्ण रूप से रोकने के आदेश मांगे थे, जिसको लेकर कोटा कलेक्टर के बाद अब कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने इसको लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से 8 सितंबर से 12 सितंबर तक नोनेरा बैराज में पानी के भराव को लेकर कार्य किया जाना है.

इस चलते स्टेट हाईवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग पूर्ण रूप से अवरूद्ध रहेगा और ढिबरी से बड़ोद के बीच आने वाली इस काली सिंध नदी में पानी आने की आशंका के चलते इस मार्ग से आवागमन नहीं हो सकेगा. जिसको लेकर पुलिस विभाग ने वाहन चालकों से अपने वाहनों को वाया गेंता माखिदा होकर कोटा पहुंचने, साथ ही बारां जिले के अंता होकर भी कोटा पहुंचने की अपील की है. गौरतलब है ईआरसीपी के सपने को लेकर तैयार हुआ नोनेरा एबरा बांध अब पूर्ण रूप से बनकर तैयार है.

इटावा (कोटा): राजस्थान की ईआरसीपी कैनाल परियोजना तहत काली सिंध नदी पर बने पहले नोनेरा-ऐबरा बांध के 27 गेटों की टेस्टिंग आज यानी 8 सितंबर से लेकर 12 सितंबर के बीच की जाएगी. इस बांध में काली सिंध नदी का पानी छोड़ा जाएगा और इसके गेटों की टेस्टिंग की जाएगी. राजस्थान के कोटा जिले की पीपल्दा विधानसभा के काली सिंध नदी पर तैयार हुए राजस्थान के सबसे बड़े ईआरसीपी के सपने को साकार करने वाला नोनेरा एबरा बांध जलभराव और गेटों की टेस्टिंग के लिए पानी के भराव को लेकर जल संसाधन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. जिसके तहत आज यानी रविवार 8 सितंबर से 12 सितंबर तक इस बांध में पानी का भराव किया जाना है और इसके गेटों की टेस्टिंग की जाएगी.

इसको लेकर जल संसाधन विभाग ने पूर्व में कोटा कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया था, जिसके बाद कोटा कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को इसकी अनुमति दी है. आज इस बांध में पानी के भराव का कार्य करके और इसके गेटों का टेस्टिंग किया जाना है, जिसको लेकर कोटा-इटावा राजमार्ग स्टेट हाईवे 70 पूर्ण रूप से अवरुद्ध रहेगा और 8 से 12 सितंबर तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी.

पढ़ें : Special : ERCP का पहला बांध इस साल हो जाएगा तैयार, लेकिन नहीं आ पाएगा सिंचाई और पेयजल के काम

इस बांध में पानी के भराव के चलते ढिबरी की काली सिंध नदी में पानी आने की आशंका को लेकर जल संसाधन विभाग ने इस मार्ग पर वाहनों के आवागमन को पूर्ण रूप से रोकने के आदेश मांगे थे, जिसको लेकर कोटा कलेक्टर के बाद अब कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने इसको लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से 8 सितंबर से 12 सितंबर तक नोनेरा बैराज में पानी के भराव को लेकर कार्य किया जाना है.

इस चलते स्टेट हाईवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग पूर्ण रूप से अवरूद्ध रहेगा और ढिबरी से बड़ोद के बीच आने वाली इस काली सिंध नदी में पानी आने की आशंका के चलते इस मार्ग से आवागमन नहीं हो सकेगा. जिसको लेकर पुलिस विभाग ने वाहन चालकों से अपने वाहनों को वाया गेंता माखिदा होकर कोटा पहुंचने, साथ ही बारां जिले के अंता होकर भी कोटा पहुंचने की अपील की है. गौरतलब है ईआरसीपी के सपने को लेकर तैयार हुआ नोनेरा एबरा बांध अब पूर्ण रूप से बनकर तैयार है.

Last Updated : Sep 8, 2024, 6:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.