भिलाई: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू की टीम लगातार एक्शन पर है. आईएएस अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी और अदालती कार्रवाई के बाद शराब घोटाले में ईडी जांच के साथ साथ EOW की भी जांच चल रही है. दुर्ग के भिलाई में ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार को त्रिलोक सिंह ढिल्लन के यहां पर छापेमारी की है. रायपुर से ईओडब्ल्यू की टीम सुबह सुबह यहां पहुंची और उसके बाद उसने कार्रवाई शुरू की. त्रिलोक सिंह ढिल्लन के आवास पर EOW की जांच चल रही है.
कई गाड़ियों में भिलाई पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम: त्रिलोक सिंह ढिल्लन के ठिकानों पर रेड के लिए कई गाड़ियों में EOW की टीम भिलाई पहुंची. इसमें करीब चार से पांच गाड़ियों में अफसर मौजूद थे. टीम त्रिलोक सिंह ढिल्लन के सील घर के कमरों और आलमारी की तलाशी ले रही है. इस छापेमारी से ईओडब्ल्यू की टीम दस्तावेज को खंगाल रही है.
EOW की रिमांड पर है त्रिलोक सिंह ढिल्लन: EOW की सूत्र के मुताबिक त्रिलोक सिंह ढिल्लन ईओडब्ल्यू की रिमांड पर है. बीते 25 अप्रैल को त्रिलोक सिंह ढिल्लन को कोच्चि से गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. पहले ईओडब्ल्यू को 2 मई तक त्रिलोक सिंह ढिल्लन की रिमांड मिली और बाद में उसकी रिमांड की अवधि को कोर्ट ने बढ़ाकर आठ मई कर दिया. त्रिलोक सिंह ढिल्लन की रिमांड की मियाद आज पूरी हो रही है. उसे फिर से कोर्ट में पेश किया जाना है. इसलिए उससे पहले कोर्ट ने उसके ईओडब्ल्यू के निवास पर छापा मारा है.
शराब घोटाले में अब तक किन लोगों की हुई गिरफ्तारी: छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले में लगातार कार्रवाई चल रही है. ईडी की भी इसमें कार्रवाई जारी है उसके अलावा ईओडब्ल्यू की कार्रवाई चल रही है. इस केस में आबकारी विभाग के के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अरविंद सिंह पर कार्रवाई हुई है.