लखनऊ: प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने इस बात पर जोर दिया कि एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए, हितधारकों को ‘व्यापार के साधनों’ (टूल्स ऑफ ट्रेड) से अच्छी तरह अवगत होना पड़ेगा. उन्होंने सरकारी कर्मचारियों और सभी स्टेकहोल्डर्स को सत्तत कौशल विकास करते रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमने अपनी कड़ी मेहनत से विकास रूपी राजमार्ग तैयार कर लिया है. अब अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रयासों में तेजी लाने का समय है.
भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में तिलक हॉल, विधानसभा सचिवालय में गुरुवार को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ईओडीबी) और उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में इन्वेस्ट यूपी द्वारा प्रदेश में व्यापार को सुगम बनाने और निवेश बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई.
इस अवसर पर इन्वेस्ट यूपी द्वारा एक व्यापक प्रस्तुति में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस द्वारा हासिल की गई. उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया. निवेश मित्र पोर्टल द्वारा 42 विभागों की 500 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. यह भारत के सबसे बड़े सिंगल-विंडो पोर्टल में से एक हैं. उत्तर प्रदेश में कारोबारी माहौल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
इसे भी पढ़ें - पंचायतीराज मंत्री ने 43 ग्राम पंचायतों के लिए क्लाइमेट स्मार्ट योजना का किया शुभारंभ - LUCKNOW NEWS
कार्यक्रम में इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने व्यापार सुगमता के मामले में उत्तर प्रदेश में हो रहे निवेश अनुकूल परिवर्तन पर अपना दृष्टिकोण साझा किया. उन्होंने घरेलू और वैश्विक निवेशकों के साथ आम नागरिकों को सुविधा देने के लिए पुराने जटिल नियमों को खत्म करने और नीतियों को कारगर बनाने के लिए राज्य के सक्रिय प्रयासों पर जोर दिया. उन्होंने बताया, कि हमने 500 से अधिक नियमों को अपराध की श्रेणी से निकालकर व्यापार अनुकूल माहोल बनाने पर जोर दिया. उन्होंने निवेश मित्र की तीसरे पक्ष के ऑडिट में 97% उपयोगकर्ता संतुष्टि दर (satisfaction rate) की असाधारण उपलब्धि पर भी प्रकाश डाला.
इस सत्र में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार ने उत्तर प्रदेश की एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में रोडमैप की रूपरेखा बताई. कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों में समाज कल्याण मंत्री मंत्री असीम अरुण, मुख्य कार्यपालक अधिकारी इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, प्रमुख सचिव नियोजन और कार्यक्रम कार्यान्वयन आलोक कुमार और प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के. रवींद्र नायक शामिल हुए.
यह भी पढ़ें - लखनऊ में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक; वक्फ संपत्तियों के संरक्षण पर हुई चर्चा - AISPLB MEETING IN LUCKNOW