ETV Bharat / state

बनना चाहते हैं IAS तो जानें कब मिलेगा जामिया की नि:शुल्क आवासीय कोचिंग अकादमी में प्रवेश, यहां देखें सभी जानकारी - Jamia Residential Coaching Academy

Jamia Residential Coaching Academy: अगर आप सिविल सेवा परीक्षा के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया की नि:शुल्क आवासीय कोचिंग अकादमी में दाखिला लेना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल इस साल यह परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी. आइए जानते हैं इस परीक्षा से जुड़े सभी अहम बातें..

जामिया मिलिया इस्लामिया नि:शुल्क आवासीय कोचिंग अकादमी
जामिया मिलिया इस्लामिया नि:शुल्क आवासीय कोचिंग अकादमी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 21, 2024, 8:59 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में सिविल सेवा परीक्षा के लिए चलने वाली नि:शुल्क आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में दाखिले के लिए नौ जून को परीक्षा आयोजित होने जा रही है. इस आवासीय कोचिंग में छात्र-छात्राओं के लिए फ्री कोचिंग और हॉस्टल की सुविधा मिलती है. इसलिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस कोचिंग में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं. इस कोचिंग के लिए अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. यह कोचिंग समान्य वर्ग के छात्रों लिए नहीं है. 29 जून को प्रवेश परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे से एक बजे तक होगी.

जनरल स्टडी और एसे राइटिंग के होंगे दो पेपर: जामिया की इस कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में पहला पेपर जनरल स्टडी का होगा जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, जिस तरह से यूपीएससी की परीक्षा में होते हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है. गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा. दोनों ही पेपर हिंदू, अंग्रेजी और उर्दू में होंगे. प्रवेश परीक्षा तीन घंटे की होगी. पेपर एक में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसके लिए दो घंटे का समय और एसे राइटिंग वाले दूसरे पेपर के लिए एक घंटे का समय मिलेगा. एसे राइटिंग का पेपर 60 अंक का होगा.

प्रवेश परीक्षा के बाद होगा इंटरव्यू: कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद पेपर एक में मिले अंकों के आधार पर शीर्ष 900 अभ्यर्थियों के पेपर दो का मूल्यांकन किया जाएगा. टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और फिर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. 40 अंकों का इंटरव्यू ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बेंगलुरू और केरल में आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय के PG, B.TECH और लॉ कोर्स में दाखिले की पहली सूची 22 जून को, जानें कब तक है सीट लॉक करने का मौका

परीक्षा परिणाम घोषित होने की संभावित तारीख: प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने की संभावित तारीख 20 जुलाई रखी गई है. साथ ही ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए 29 जुलाई से 12 अगस्त तक का समय रखा गया है. 14 अगस्त तक इंटरव्यू के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा. वहीं 19 अगस्त तक दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों के लिए 22 अगस्त से रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया जाएगा. इसके बाद 28 अगस्त तक वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों को दाखिला दिया जाएगा और 30 अगस्त.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय: हिंदू कॉलेज की पुरानी ऐतिहासिक इमारत का होगा जीर्णोद्धार, पूर्व छात्रों ने की पहल

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में सिविल सेवा परीक्षा के लिए चलने वाली नि:शुल्क आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में दाखिले के लिए नौ जून को परीक्षा आयोजित होने जा रही है. इस आवासीय कोचिंग में छात्र-छात्राओं के लिए फ्री कोचिंग और हॉस्टल की सुविधा मिलती है. इसलिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस कोचिंग में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं. इस कोचिंग के लिए अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. यह कोचिंग समान्य वर्ग के छात्रों लिए नहीं है. 29 जून को प्रवेश परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे से एक बजे तक होगी.

जनरल स्टडी और एसे राइटिंग के होंगे दो पेपर: जामिया की इस कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में पहला पेपर जनरल स्टडी का होगा जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, जिस तरह से यूपीएससी की परीक्षा में होते हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है. गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा. दोनों ही पेपर हिंदू, अंग्रेजी और उर्दू में होंगे. प्रवेश परीक्षा तीन घंटे की होगी. पेपर एक में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसके लिए दो घंटे का समय और एसे राइटिंग वाले दूसरे पेपर के लिए एक घंटे का समय मिलेगा. एसे राइटिंग का पेपर 60 अंक का होगा.

प्रवेश परीक्षा के बाद होगा इंटरव्यू: कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद पेपर एक में मिले अंकों के आधार पर शीर्ष 900 अभ्यर्थियों के पेपर दो का मूल्यांकन किया जाएगा. टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और फिर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. 40 अंकों का इंटरव्यू ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बेंगलुरू और केरल में आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय के PG, B.TECH और लॉ कोर्स में दाखिले की पहली सूची 22 जून को, जानें कब तक है सीट लॉक करने का मौका

परीक्षा परिणाम घोषित होने की संभावित तारीख: प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने की संभावित तारीख 20 जुलाई रखी गई है. साथ ही ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए 29 जुलाई से 12 अगस्त तक का समय रखा गया है. 14 अगस्त तक इंटरव्यू के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा. वहीं 19 अगस्त तक दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों के लिए 22 अगस्त से रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया जाएगा. इसके बाद 28 अगस्त तक वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों को दाखिला दिया जाएगा और 30 अगस्त.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय: हिंदू कॉलेज की पुरानी ऐतिहासिक इमारत का होगा जीर्णोद्धार, पूर्व छात्रों ने की पहल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.