कवर्धा: कवर्धा में जनवरी माह में एक पूरा बैगा आदिवासी परिवार जलकर मर गया था. मामले में तफ्तीश जारी थी. अब एक माह बाद कवर्धा अग्निकांड मामले में कुल 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद में गांव के ही लोगों ने पूरे परिवार को आग के हवाले कर दिया था.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कवर्धा जिला के कुकदूर थाना क्षेत्र का है. नागाडबरा गांव में 15 जनवरी की सुबह बुधराम बैगा, उसकी पत्नी हीरामती और बेटा जनहूराम का जला शव उनकी झोपड़ी में पाया गया था. हैरत वाली बात तो यह है कि इस अग्निकांड में पूरा परिवार को जलकर मर गया, लेकिन घर में आग नहीं लगी. महज घर का रसोईघर ही जला था. शुरू से ही इस अग्निकांड में हुई तीन लोगों की मौत हत्या जैसी लग रही थी.
ऐसे हुआ खुलासा: इधर, गांव के लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन शुरू कर दी. शुरुआती दौर में पुलिस ने तीनों की मौत को दुर्घटना करार दिया. हालांकि दिन ब दिन इस अग्निकांड पर सवाल उठते रहे. मामले में सियासत शुरू होने के बाद जांच में भी तेजी लाई गई.गांव वालों से कड़ी पूछताछ करने पर पुलिस को एक सुराग मिला. धीरे-धीरे सभी राज खुलते गए. एक-एक कर पुलिस ने इस हत्याकांड में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक नाबालिग, 2 महिला सहित 14 आरोपी शामिल हैं. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
प्रत्यक्षदर्शी ने दी जानकारी: पुलिस की मानें तो 14 जनवरी की रात नागाडबरा गांव में बुधराम बैगा, पत्नी हीरामती और 12 साल का बेटा जानहूराम की आग लगाकर हत्या कर दी गई. जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक प्रत्यक्षदर्शी लगा. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, "घटना की रात सुखसिंग बैगा के घर एक कार्यक्रम चल रहा था. यहां गांव की महिला राजो बाई और मृतक बुधराम भी गए हुऐ थे. इसी दौरान महिला राजो बाई और मृतक बुधराम के जमीन पर कब्जा की बात को लेकर विवाद हो गया. तब महिला ने बुधराम को जान से मारने की धमकी दी थी. कार्यक्रम के बाद सभी अपने-अपने घर लौट गए. इस बीच देर रात 2 बजे जब वो शौच के लिए उठा तो बैगा परिवार के घर से बचाओ-बचाओं की आवाज आ रही थी."
14 आरोपी हुए गिरफ्तार: पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर आरोपी महिला राजो बाई को हिरासत में लेकर थाना ले गई. सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने जुर्म कुबूल कर लिया. इसके बाद मामले में कुल 14 लोगों का नाम सामने आया. सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों पर 302, 201, 120B, 148, 149, 436 धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इनकी हुई गिरफ्तार: इस मामले में बुध सिंग, बजरू बैगा, सुख सिंग, सुख राम, अक्क्ल सिंग,चारु बैगा, तिहारू, बुधलाल, सूखी राम, मियाजी, संतू बैगा, राजो बाई, बुधवारीन बाई सहित एक नाबालिग की गिरफ्तारी हुई है. ये सभी नागाडबरा गांव के ही रहने वाले हैं.