ETV Bharat / state

बिजली कनेक्शन की पेंडेंसी पर ऊर्जा विभाग सख्त, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Energy Department Strict - ENERGY DEPARTMENT STRICT

Energy Department Strict, घरेलू बिजली कनेक्शन के आवेदन की लगातार बढ़ती पेंडेंसी को ऊर्जा विभाग ने गंभीरता से लिया है. अब जिला मुख्यालय पर सर्विस लाइन घरेलू कनेक्शन 24 घंटे में जारी होंगे. इसे लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

Electricity Connection Pendency
बिजली कनेक्शन की पेंडेंसी पर ऊर्जा विभाग सख्त (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 11:31 AM IST

जयपुर. घरेलू बिजली कनेक्शन के आवेदन की लगातार बढ़ती पेंडेंसी को ऊर्जा विभाग ने गंभीरता से लिया है. अब जिला मुख्यालय पर सर्विस लाइन घरेलू कनेक्शन 24 घंटे में जारी होंगे. इसे लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही अन्य श्रेणियों के कनेक्शन आवेदन की पेंडेंसी भी प्राथमिकता से निपटने के निर्देश जारी किए गए हैं. जयपुर डिस्कॉम के एमडी आरएन कुमावत के अनुसार, सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला मुख्यालयों पर सर्विस लाईन के घरेलू बिजली कनेक्शन 24 घंटे में जारी किए जाएं. इसके साथ ही अन्य श्रेणियों के लंबित कनेक्शन भी बिना विलंब के प्राथमिकता से जारी किए जाएं.

दो माह बाद भी आदेश के प्रति गंभीरता नहीं : गौरतलब है कि डिस्कॉम की ओर से सर्विस लाइन के घरेलू बिजली कनेक्शन 24 घंटे में जारी करने के लिए इस साल फरवरी महीने में आदेश जारी किए गए थे. लेकिन कुछ स्थानों से सूचना प्राप्त हुई है कि आदेश की पालना पूरी तरह से नहीं की जा रही है. इसके साथ ही अनावश्यक रूप से कनेक्शन जारी करने में देरी होने की शिकायतें भी डिस्कॉम को मिली हैं.

इसे भी पढ़ें - भीषण गर्मी में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त, बिना पूर्व अनुमति के नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय - Employees Leave Canceled

पेंडेंसी का तीन दिन में बताना होगा कारण : इसको लेकर डिस्काॅम की ओर से अब एक आदेश जारी कर पूर्व में कनेक्शन जारी करने के आदेश की सख्ती से पालना करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही कनेक्शन लम्बित रहने के कारणों के बारे में संबंधित अधीक्षण अभियंताओं को 3 दिन में मुख्यालय को सूचना भेजने के निर्देश दिए गए है. इस आदेश की अवहेलना को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. घरेलू बिजली कनेक्शन के आवेदन की लगातार बढ़ती पेंडेंसी को ऊर्जा विभाग ने गंभीरता से लिया है. अब जिला मुख्यालय पर सर्विस लाइन घरेलू कनेक्शन 24 घंटे में जारी होंगे. इसे लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही अन्य श्रेणियों के कनेक्शन आवेदन की पेंडेंसी भी प्राथमिकता से निपटने के निर्देश जारी किए गए हैं. जयपुर डिस्कॉम के एमडी आरएन कुमावत के अनुसार, सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला मुख्यालयों पर सर्विस लाईन के घरेलू बिजली कनेक्शन 24 घंटे में जारी किए जाएं. इसके साथ ही अन्य श्रेणियों के लंबित कनेक्शन भी बिना विलंब के प्राथमिकता से जारी किए जाएं.

दो माह बाद भी आदेश के प्रति गंभीरता नहीं : गौरतलब है कि डिस्कॉम की ओर से सर्विस लाइन के घरेलू बिजली कनेक्शन 24 घंटे में जारी करने के लिए इस साल फरवरी महीने में आदेश जारी किए गए थे. लेकिन कुछ स्थानों से सूचना प्राप्त हुई है कि आदेश की पालना पूरी तरह से नहीं की जा रही है. इसके साथ ही अनावश्यक रूप से कनेक्शन जारी करने में देरी होने की शिकायतें भी डिस्कॉम को मिली हैं.

इसे भी पढ़ें - भीषण गर्मी में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त, बिना पूर्व अनुमति के नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय - Employees Leave Canceled

पेंडेंसी का तीन दिन में बताना होगा कारण : इसको लेकर डिस्काॅम की ओर से अब एक आदेश जारी कर पूर्व में कनेक्शन जारी करने के आदेश की सख्ती से पालना करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही कनेक्शन लम्बित रहने के कारणों के बारे में संबंधित अधीक्षण अभियंताओं को 3 दिन में मुख्यालय को सूचना भेजने के निर्देश दिए गए है. इस आदेश की अवहेलना को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.