लक्सर: सुल्तानपुर और लक्सर में निकाय चुनाव का सबसे ज्यादा फायदा ऊर्जा विभाग को हुआ है. ऊर्जा विभाग ने सबसे ज्यादा नगर पंचायत सुल्तानपुर के प्रत्याशियों से बिजली का बिल वसूल किया है. नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में निकाय चुनाव लड़ने वाले 13 अध्यक्ष और 120 सभासद पद के प्रत्याशी हैं. प्रत्याशियों पर ऊर्जा निगम का 48 लाख रुपए बकाया बिल चल रहा था. ये बिल चुनाव के दौरान एनओसी लेने पर ऊर्जा निगम ने बकायदारों से वसूल कर लिया है.
ऊर्जा निगम ने प्रत्याशियों से बकाया बिल वसूला: निकाय चुनाव प्रक्रिया चल रही है. इस बार निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नामांकन करने से पहले नगर पंचायत और ऊर्जा निगम से एनओसी लेनी अनिवार्य थी. नवसृजित नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में भी निकाय चुनाव प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने वाले 13 और सभासद पद पर 120 लोगों ने नामांकन किया है. कुल मिलाकर अध्यक्ष और सभासद पद पर चुनाव लड़ने वाले 133 लोगों पर ऊर्जा निगम का करीब 48 लाख रुपए विद्युत बिल बकाया चल रहा था.
निकाय चुनाव लड़ने वालों को एनओसी लेनी थी: इस बार निकाय चुनाव के दौरान चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नामांकन करने से पहले नगर पंचायत और ऊर्जा निगम से एनओसी लेनी आवश्यक थी. ऊर्जा निगम से एनओसी लेने के लिए चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों ने अपने ऊपर बकाया चल रहे ऊर्जा निगम के बिल का भुगतान किया. तब जाकर ऊर्जा निगम से एनओसी मिल पाई है.
उम्मीदवारों से वसूला 55 लाख का बकाया बिल: ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रवेश कुमार ने बताया कि इस बार चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए नामांकन करने से पहले नगर पंचायत और ऊर्जा निगम से एनओसी लेनी अनिवार्य थी. एनओसी लेने के लिए सुल्तानपुर नगर पंचायत में चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों ने अपना बकाया विद्युत बिल जमा कर एनओसी प्राप्त की. इस दौरान चुनाव लड़ने वाले अध्यक्ष और सभासद पद के उम्मीदवारों से करीब 48 लाख रुपए विद्युत बिल वसूल किया गया है. वहीं दूसरी ओर लक्सर क्षेत्र के एसडीओ अमीचंद ने बताया कि लक्सर से भी करीब 7 लाख रुपए का बकायदारों से बिल वसूल किया गया है.
ये भी पढ़ें: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 200 और अन्य क्षेत्रों में 100 यूनिट तक बिजली खर्च पर 50 फीसदी सब्सिडी, शासनादेश जारी