कोरबा : राताखार बायपास रोड से नगर निगम के अमले ने पुलिस बल की मौजूदगी में गुरुवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई की है. इसी स्थान पर बुधवार की रात स्कूटी सवार नाबालिग की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद भीड़ ने देर रात तक हंगामा किया. ट्रकों में आगजनी की घटना हुई. देर रात तक आंदोलन चला रहा. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिस्थितियों पर काबू पाया. इसके अगले ही दिन गुरुवार को प्रशासन एक्शन मोड में आ गई और सड़क के आसपास से ठेला, गुमटी और दुकानों को हटाया गया है. ताकि यहां ट्रैफिक और जाम जैसी स्थिति निर्मित ना हो.
वाहनों पर भी की जाएगी कार्रवाई: इस बारे में सीएसपी कोरबा भूषण एक्का ने बताया कि बीती रात सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हुई थी.जिसके बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी स्थिति बन गई थी.आमतौर पर इस मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन होता है.आसपास अतिक्रमण के कारण वाहनों को आवाजाही में समस्या बनी रहती है.
सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए निगम अमले ने पुलिस के मौजूदगी में अतिक्रमण खाली कराया गया है. ताकि ट्रैफिक क्लियर रहे और वाहनों को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो. सड़क किनारे गलत तरीके से पार्क वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी. लगातार इस दिशा में कार्रवाई जारी रहेगी- भूषण एक्का, सीएसपी
निगम अमला और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई : आपको बता दें कि राताखार बायपास में हुए सड़क दुर्घटना के दौरान एक किशोर की मौत हो गई. जिससे गुस्साए बस्ती के लोगों ने दो ट्रकों में आग भी लगा दी थी. जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद बस्ती वालों ने चक्का जाम समाप्त किया. गुरुवार सुबह निगम के अतिक्रमण दस्ते ने प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर सड़क के दोनों और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए ऐसी दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया. जो अवैध रूप से यहां स्थापित किए गए थे. जिससे ट्रैफिक क्लियर हो, दूर तक विजिबिलिटी हो और वाहनों को यहां से गुजरने में कोई दिक्कत ना हो.