चरखी दादरी: दादरी शहर में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार सख्ती से पेश आ रहा है. सोमवार को डीसी मंदीप कौर के निर्देश पर चरखी दादरी नगर परिषद की टीम परशुराम चौक से कोर्ट रोड तक पहुंची. जहां जेसीबी चलाकर दुकानों के सामने बने अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान जहां पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही. वहीं नगर परिषद अधिकारियों ने एक सप्ताह तक लगातार अभियान जारी रखने की बात कही.
चरखी दादरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान: प्रशासन की तरफ से कहा गया कि जो लोग अतिक्रमण से बाज नहीं आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी और दुकानें भी सील होंगी. बता दें कि कुछ दिन पहले दादरी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. जिसके तहत शहर में कई स्थानों पर दुकानों के सामने से अवैध रुप से बनाए गए चबूतरों, सीढ़ियों व टीन शेड को हटवाया गया था. जो दुकान निर्धारित क्षेत्र से बाहर थी. उन्हें भी तोड़ा गया था.
दुकानदारों को दिए गए नोटिस: प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने वाले लोगों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील भी की गई. इसके अलावा अतिक्रमण करने से बाज नहीं आने वाले दुकानदारों को दुकान सील करने के नोटिस भी थमाए गए. नगर परिषद के एसडीओ जोगेंद्र संधू की अगुवाई में शहर में पुलिस फोर्स के साथ नप कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. साथ ही जेसीबी से सड़क किनारे रखे सामान व अन्य अतिक्रमणों को हटाते हुए चेतावनी दी गई.
चरखी दादरी नगर परिषद की इस कार्रवाई से बाजारों में हड़कंप मचा रहा. एसडीओ जोगेंद्र संधू ने कहा कि इस बार प्रशासन के निर्देशों पर सख्ती से अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं. उन्हों ने कहा कि चरखी दादरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार एक सप्ताह तक जारी रहेगा. पक्के अतिक्रमण भी हटेंगे और नोटिस के बाद अवैध कब्जे नहीं हटाने पर दुकानें भी सील की जाएगी.