ETV Bharat / state

जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन पर अवैध कब्जा, शासकीय अमले ने तत्काल हटाया - Illegal occupation in Jagdalpur - ILLEGAL OCCUPATION IN JAGDALPUR

जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. जानकारी के बाद शासकीय अमले ने कब्जे को तुरंत हटाया.

Illegal occupation in Jagdalpur
जगदलपुर में अवैध कब्जा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 8, 2024, 10:38 PM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आता रहा है. इस पर शासकीय अमला भी जानकारी के बाद कार्रवाई करती है. ताजा मामला जगदलपुर से सामने आया है. यहां दर्जनों की संख्या में लोगों ने शासकीय भूमि और प्राइवेट जमीन पर बल्ली के जरिए अतिक्रमण किया था. हालांकि समय रहते शासकीय अमले ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटा लिया है.

2-3 दिनों से कर रहे थे अतिक्रमण: इस पूरे मामले में नेशनल हाइवे के एसडीओ जीएस शोरी ने मीडिया को बताया कि पिछले 2-3 दिनों से काफी लोग नेशनल हाईवे की सीमा पर अतिक्रमण कर रहे हैं. लगातार अतिक्रमण को देखते हुए नेशनल हाईवे विभाग ने इसकी सूचना जगदलपुर तहसीलदार को दी. जानकारी के बाद तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच नेशनल हाइवे से अतिक्रमण को हटाया.

बांस से घेर कर किया था कब्जा: वहीं, इस मामले में जगदलपुर तहसीलदार अंकुर रात्रे ने कहा कि, "नेशनल हाईवे विभाग की ओर से जानकारी मिली थी कि कुछ लोगों ने रस्सी के जरिए नेशनल हाईवे की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहां कुछ लोगों ने बांस से घेरकर कब्जा किया था. हालांकि उन्होंने कोई परमानेंट कब्जा नहीं किया था. इसके बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस ने नेशनल हाईवे की जमीन से कब्जे को हटाया. हालांकि कुछ लोगों का कब्जा अभी की प्राइवेट जमीन पर है. विभाग कब्जेधारियों की जानकारी जुटा रहा है."

बता दें कि जगदलपुर नेशनल हाईवे की जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा किए हुए हैं. पुलिस ने कुछ लोगों को हटाया है. हालांकि जो लोग प्राइवेट जमीन पर कब्जा किए हैं, वो अब भी कब्जा जमाए हुए हैं.

एमसीबी में वन विभाग ने चलाया अतिक्रमण पर बुलडोजर
शुभम साव हत्याकांड के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, निगम की टीम ने अवैध कब्जा हटाया
भिलाई में अवैध कब्जाधारियों पर बड़ी कार्रवाई, प्रथम बटालियन क्षेत्र के 20 दुकानों को किया सील

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आता रहा है. इस पर शासकीय अमला भी जानकारी के बाद कार्रवाई करती है. ताजा मामला जगदलपुर से सामने आया है. यहां दर्जनों की संख्या में लोगों ने शासकीय भूमि और प्राइवेट जमीन पर बल्ली के जरिए अतिक्रमण किया था. हालांकि समय रहते शासकीय अमले ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटा लिया है.

2-3 दिनों से कर रहे थे अतिक्रमण: इस पूरे मामले में नेशनल हाइवे के एसडीओ जीएस शोरी ने मीडिया को बताया कि पिछले 2-3 दिनों से काफी लोग नेशनल हाईवे की सीमा पर अतिक्रमण कर रहे हैं. लगातार अतिक्रमण को देखते हुए नेशनल हाईवे विभाग ने इसकी सूचना जगदलपुर तहसीलदार को दी. जानकारी के बाद तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच नेशनल हाइवे से अतिक्रमण को हटाया.

बांस से घेर कर किया था कब्जा: वहीं, इस मामले में जगदलपुर तहसीलदार अंकुर रात्रे ने कहा कि, "नेशनल हाईवे विभाग की ओर से जानकारी मिली थी कि कुछ लोगों ने रस्सी के जरिए नेशनल हाईवे की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहां कुछ लोगों ने बांस से घेरकर कब्जा किया था. हालांकि उन्होंने कोई परमानेंट कब्जा नहीं किया था. इसके बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस ने नेशनल हाईवे की जमीन से कब्जे को हटाया. हालांकि कुछ लोगों का कब्जा अभी की प्राइवेट जमीन पर है. विभाग कब्जेधारियों की जानकारी जुटा रहा है."

बता दें कि जगदलपुर नेशनल हाईवे की जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा किए हुए हैं. पुलिस ने कुछ लोगों को हटाया है. हालांकि जो लोग प्राइवेट जमीन पर कब्जा किए हैं, वो अब भी कब्जा जमाए हुए हैं.

एमसीबी में वन विभाग ने चलाया अतिक्रमण पर बुलडोजर
शुभम साव हत्याकांड के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, निगम की टीम ने अवैध कब्जा हटाया
भिलाई में अवैध कब्जाधारियों पर बड़ी कार्रवाई, प्रथम बटालियन क्षेत्र के 20 दुकानों को किया सील
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.