मुजफ्फरनगर: जिले में खतौली थाना क्षेत्र में पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. एनएच 58 खतौली के भैंसी कट के पास कुखात हाशिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटरों को स्पेशल टीम एनडीआर दिल्ली व एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. इनके नाम अनस खान व असद अमीन बताए जा रहे हैं.
बुधवार की रात खतौली पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ की तरफ से मुजफ्फरनगर सफेद रंग की कार आ रही है, जिसमें शातिर अभियुक्त हैं. इनका पीछा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तथा एसटीएफ मेरठ की टीम कर रही है. सूचना पर भैंसी कट एनएच -58 पर चैकिग की गई तो पुलिस टीम को देखकर शातिर बदमाशों ने अपनी कार पुराना हाईवे ग्राम भैंसी की तरफ मोड़ दी. खतौली पुलिस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तथा एसटीएफ मेरठ ने पीछा किया . कुछ दूर चलने के बाद कार असंतुलित होकर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने खुद को पुलिस टीम से घिरता देख फायरिंग की. पुलिस टीम ने अपने बचाव में गोलियां चलाईं. इसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. थाना खतौली पुलिस ने घायल गिरफ्तार अभियुक्तगणों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.
क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने बताया कि अनस और असद नाम के दो शातिर अपराधी हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर हैं. कल देर रात उनके आने की सूचना खतौली भैंसी कट पर मिली थी. रोकने पर इन्होंने भगाने का प्रयास किया. इनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई. खुद को घिरता देख इन्होंने पुलिस पर फायर झोंका. जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. इनसे कार और हथियार बरामद हुए हैं. इन पर हत्या व चोरी के मुकदमे हैं.