ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे पर हाशिम गैंग के शूटरों से मुठभेड़, बदमाशों को लगी गोली, दो गिरफ्तार - Police encounter in Muzaffarnagar

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 10 hours ago

मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. एनएच 58 खतौली के भैंसी कट के पास कुखात हाशिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटरों को स्पेशल टीम एनडीआर दिल्ली व एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार शूटर.
गिरफ्तार शूटर. (Photo Credit; ETV Bharat)
मुजफ्फरनगर में मुठभेड़. (Video Credit; ETV Bharat)

मुजफ्फरनगर: जिले में खतौली थाना क्षेत्र में पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. एनएच 58 खतौली के भैंसी कट के पास कुखात हाशिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटरों को स्पेशल टीम एनडीआर दिल्ली व एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. इनके नाम अनस खान व असद अमीन बताए जा रहे हैं.

बुधवार की रात खतौली पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ की तरफ से मुजफ्फरनगर सफेद रंग की कार आ रही है, जिसमें शातिर अभियुक्त हैं. इनका पीछा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तथा एसटीएफ मेरठ की टीम कर रही है. सूचना पर भैंसी कट एनएच -58 पर चैकिग की गई तो पुलिस टीम को देखकर शातिर बदमाशों ने अपनी कार पुराना हाईवे ग्राम भैंसी की तरफ मोड़ दी. खतौली पुलिस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तथा एसटीएफ मेरठ ने पीछा किया . कुछ दूर चलने के बाद कार असंतुलित होकर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने खुद को पुलिस टीम से घिरता देख फायरिंग की. पुलिस टीम ने अपने बचाव में गोलियां चलाईं. इसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. थाना खतौली पुलिस ने घायल गिरफ्तार अभियुक्तगणों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने बताया कि अनस और असद नाम के दो शातिर अपराधी हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर हैं. कल देर रात उनके आने की सूचना खतौली भैंसी कट पर मिली थी. रोकने पर इन्होंने भगाने का प्रयास किया. इनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई. खुद को घिरता देख इन्होंने पुलिस पर फायर झोंका. जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. इनसे कार और हथियार बरामद हुए हैं. इन पर हत्या व चोरी के मुकदमे हैं.

यह भी पढ़ें : शातिर गैंगस्टर की सात करोड़ की संपति जब्त, मुजफ्फरनगर में दर्ज हैं 8 मुकदमें - Ghaziabad Gangster property seized

मुजफ्फरनगर में मुठभेड़. (Video Credit; ETV Bharat)

मुजफ्फरनगर: जिले में खतौली थाना क्षेत्र में पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. एनएच 58 खतौली के भैंसी कट के पास कुखात हाशिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटरों को स्पेशल टीम एनडीआर दिल्ली व एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. इनके नाम अनस खान व असद अमीन बताए जा रहे हैं.

बुधवार की रात खतौली पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ की तरफ से मुजफ्फरनगर सफेद रंग की कार आ रही है, जिसमें शातिर अभियुक्त हैं. इनका पीछा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तथा एसटीएफ मेरठ की टीम कर रही है. सूचना पर भैंसी कट एनएच -58 पर चैकिग की गई तो पुलिस टीम को देखकर शातिर बदमाशों ने अपनी कार पुराना हाईवे ग्राम भैंसी की तरफ मोड़ दी. खतौली पुलिस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तथा एसटीएफ मेरठ ने पीछा किया . कुछ दूर चलने के बाद कार असंतुलित होकर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने खुद को पुलिस टीम से घिरता देख फायरिंग की. पुलिस टीम ने अपने बचाव में गोलियां चलाईं. इसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. थाना खतौली पुलिस ने घायल गिरफ्तार अभियुक्तगणों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने बताया कि अनस और असद नाम के दो शातिर अपराधी हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर हैं. कल देर रात उनके आने की सूचना खतौली भैंसी कट पर मिली थी. रोकने पर इन्होंने भगाने का प्रयास किया. इनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई. खुद को घिरता देख इन्होंने पुलिस पर फायर झोंका. जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. इनसे कार और हथियार बरामद हुए हैं. इन पर हत्या व चोरी के मुकदमे हैं.

यह भी पढ़ें : शातिर गैंगस्टर की सात करोड़ की संपति जब्त, मुजफ्फरनगर में दर्ज हैं 8 मुकदमें - Ghaziabad Gangster property seized

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.