रांचीः सारंडा के बीहड़ों में मानसून में भी घमासान मचा हुआ है. जराइकेला थाना क्षेत्र के घने जंगलों में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. बुधवार को सारंडा के जंगली क्षेत्र में झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन के द्वारा अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों से पुलिस का आमना सामना हो गया.
जंगल में ही सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और गोलीबारी से नक्सलियों को पस्त कर दिया. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों की तरफ फरार हो गए. मुठभेड़ स्थल से सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किए गए हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरसात का फायदा उठाकर नक्सली अपने आप को सुरक्षित जगह पर स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, इसी दौरान यह मुठभेड़ हुई है.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया है. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देख फायरिंग शुरू कर दी. इसमें जवाबी कार्रवाई में पुलिस जवानों ने भी फायरिंग की. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. नक्सली पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र का सहारा लेते हुए भाग निकले.
बता दें कि यह मुठभेड़ एक करोड़ इन नक्सली अनमोल दा के दस्ते के साथ हुई है. पुलिस जवानों को हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
हथियार और कारतूस हुए बरामद
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एसएलआर राइफल - 01, एसएलआर मैगजीन-03, 303 राइफल-01, 9 एमएम पिस्तौल-01, 303 मैगजीन - 01, एसएलआर कारतूस-174 राउंड, डेटोनेटर-34, लैपटॉप चार्जर के साथ-01, नक्सल साहित्य, नक्सल लाल बैनर-01, बैटरी-17, ब्लैक कारतूस पाउच-01, ब्लैक पिट्टू बैग-07, नक्सल टोपी-01, नक्सल ग्रीन यूनिफॉर्म-02, काला पटका-01, पावर बैंक-01, मोबाइल चार्जर-03, चार्जिंग केबल-05, डिजिटल मीटर-01, पॉलिथीन शीट बड़ा साइज-03, टॉर्च-12, छाता-04, पोर्टेबल ब्यूटेन गैस सिलेंडर-01, सरसों का तेल-07 पैकेट, विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयों, अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद की गई.
ये भी पढ़ेंः
पुलिस-नक्सली एनकाउंटरः सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख भागे माओवादी - Police and Naxalites Encounter
चतरा में पुलिस पर हमला करने वाला नक्सली गिरफ्तार, हमले में दो जवान हुए थे शहीद, कई हथियार भी बरामद