सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के गांव रेवली के पास लूट की योजना बना रहे दो बदमाशों को सीआईए सेक्टर-3 के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने पहुंची तो उन्होंने फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी. जिससे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
वांछित थे दोनों आरोपी: वहीं, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि पहले भी दोनों बदमाश पेट्रोल पंप पर लूट कर चुके है. आरोप है कि दोनों ने कुंडली थाना क्षेत्र में गर्व पेट्रोल पंप पर दो कर्मचारियों और ट्रक चालक को गोली मारी थी. इस दौरान आरोपियों ने वहां से 4 लाख रुपये लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस टीम दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. क्राइम ब्रांच ने दोनों बदमाशों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है.
2 पिस्तौल बरामद: पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्तौल बरामद की है. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने कुंडली थाना क्षेत्र में हुई लूट को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा था. पुलिस अब आरोपियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वहीं, पूछताछ के बाद कई अन्य खुलासे होने के भी आसार हैं.
ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चों का शैतानी कारनामा! साइंस टीचर की कुर्सी के नीचे रिमोट से फोड़ा पटाखा, शिक्षा विभाग ने लिया सख्त एक्शन
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में पलटी गोतस्करों की गाड़ी, 1 की मौत, 6 घायलों को उपचार के बाद किया गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद