कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भाखड़ा नहर के पास बदमाश और एसटीएफ अंबाला में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में बदमाश अमित उर्फ मीता के पैर में गोली लग गई. एसटीएफ आरोपी अमित को लेकर एलएनजेपी अस्पताल पहुंची. जहां पुलिस पहरे के बीच उसका इलाज चल रहा है. वहीं, कुरुक्षेत्र के डिवाइन माल से 50 लाख की फिरौती मांगने का भी बदमाश पर आरोप है.
कुख्यात गैंगस्टर का गुर्गा है आरोपी: कुरुक्षेत्र डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि 28 वर्षीय अमित नामक बदमाश कैथल के कोल गांव का रहने वाला है. जो पिछले काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है. लॉरेंस के लिए बदमाश फिरौती मांगने का काम करता है. आरोपी ने कुरुक्षेत्र डिवाइन मॉल में चलाये जा रहे इमीग्रेशन सेंटर संचालक वैभव शर्मा से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.
STF ने जवाबी कार्रवाई में की फायरिंग: कुरुक्षेत्र डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि देर रात एसटीएफ अंबाला की टीम गुप्त सूचना के आधार पर अमित उर्फ मिता बदमाश को पकड़ने के लिए कुरुक्षेत्र के भाखड़ा नहर पर मौजूद थे. उनको सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि वह इस रास्ते से निकल कर जाएगा. जिसके थोड़ी देर बाद वह गाड़ी में सवार होकर वहां पहुंचा तो एसटीएफ अंबाला की टीम ने उसको रोकने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने एसटीएफ की टीम के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली आरोपी के पैर में लग गई और वह घायल हो गया.
पहले भी तीन आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार: बता दें कि इससे पहले फिरौती मांगने आए लॉरेंस गैंग के राकेश को एसटीएफ अंबाला ने कुछ दिन पहले करनाल से गिरफ्तार किया था. इसी मामले में पहले राहुल राणा, हरजीत और राकेश तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अमित की तलाश के लिए भी जगह-जगह दबिश दे रही थी. जिसके चलते उसे भी काबू किया गया है.
ये भी पढ़ें: करनाल में रेलवे लाइन के पास मिला 10 साल की बच्ची का शव, गले में रस्सी, एक टांग गायब - Girl Dead Body Found in Karnal
ये भी पढ़ें:डॉन बनने की सनक में युवक ने ब्लेड से गला रेतकर की दोस्त की हत्या, होश उड़ा देगी ये कहानी - MURDER IN PANIPAT