ETV Bharat / state

जींद में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़, 2 करोड़ की फिरौती लेने आए थे बदमाश, सर्च ऑपरेशन जारी - ENCOUNTER IN JIND

जींद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. बदमाश व्यापारी से 2 करोड़ की फिरौती लेने पहुंचे थे.

encounter in jind
encounter in jind (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 3:22 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाश व्यापारी से 2 करोड़ रुपये फिरौती लेने पहुंचे थे. यहां पुलिस को देखकर उन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग कर दी. जिसमें बदमाशों की गाड़ी पर गोली लग गई. इस दौरान बदमाश कार छोड़कर जंगल में फरार हो गए. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. कार से एक तलवार और 2 पिस्तौल बरामद हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक फिरौती की रकम नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर दी जानी थी.

व्यापारी से फिरौती की मांग: मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोहाना के एक व्यापारी से 2 बदमाशों ने 2 करोड़ फिरौती मांगी थी. फिरौती की रकम नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर देनी थी. व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी. इसके बाद बदमाशों के रात को तय किए गए समय पर सोनीपत सीआईए की टीम भी विश्वकर्मा चौक पर पहुंच गई. 23 नवंबर को कारोबारी से फिरौती मांगी गई थी. कारोबारी का नाम सुनील वर्मा है. वह अपराधियों को फिरौती देने के लिए 10 लाख रुपए लेकर आया था.

encounter in jind (Etv Bharat)

पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग: जब बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को वहां देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. वहां से वे अपनी गाड़ी को पंजाब की तरफ ले गए. इस बीच पुलिस ने भी उन पर फायरिंग की. एक गोली बदमाशों की गाड़ी पर लगी. कुछ ही दूरी पर नरवाना में बिजली निगम कार्यालय के पास दोनों बदमाश अपनी गाड़ी छोड़ कर जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. इसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी, जमानत पर बाहर आए व्यक्ति का दिन-दहाड़े मर्डर, लोगों ने वारदात का बनाया वीडियो

ये भी पढ़ें: सावधान! कंपनी में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर लगाया करोड़ों रुपये का चूना, 25 नामजद के खिलाफ केस दर्ज

जींद: हरियाणा के जींद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाश व्यापारी से 2 करोड़ रुपये फिरौती लेने पहुंचे थे. यहां पुलिस को देखकर उन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग कर दी. जिसमें बदमाशों की गाड़ी पर गोली लग गई. इस दौरान बदमाश कार छोड़कर जंगल में फरार हो गए. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. कार से एक तलवार और 2 पिस्तौल बरामद हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक फिरौती की रकम नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर दी जानी थी.

व्यापारी से फिरौती की मांग: मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोहाना के एक व्यापारी से 2 बदमाशों ने 2 करोड़ फिरौती मांगी थी. फिरौती की रकम नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर देनी थी. व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी. इसके बाद बदमाशों के रात को तय किए गए समय पर सोनीपत सीआईए की टीम भी विश्वकर्मा चौक पर पहुंच गई. 23 नवंबर को कारोबारी से फिरौती मांगी गई थी. कारोबारी का नाम सुनील वर्मा है. वह अपराधियों को फिरौती देने के लिए 10 लाख रुपए लेकर आया था.

encounter in jind (Etv Bharat)

पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग: जब बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को वहां देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. वहां से वे अपनी गाड़ी को पंजाब की तरफ ले गए. इस बीच पुलिस ने भी उन पर फायरिंग की. एक गोली बदमाशों की गाड़ी पर लगी. कुछ ही दूरी पर नरवाना में बिजली निगम कार्यालय के पास दोनों बदमाश अपनी गाड़ी छोड़ कर जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. इसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी, जमानत पर बाहर आए व्यक्ति का दिन-दहाड़े मर्डर, लोगों ने वारदात का बनाया वीडियो

ये भी पढ़ें: सावधान! कंपनी में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर लगाया करोड़ों रुपये का चूना, 25 नामजद के खिलाफ केस दर्ज

Last Updated : Nov 30, 2024, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.