जींद: हरियाणा के जींद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाश व्यापारी से 2 करोड़ रुपये फिरौती लेने पहुंचे थे. यहां पुलिस को देखकर उन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग कर दी. जिसमें बदमाशों की गाड़ी पर गोली लग गई. इस दौरान बदमाश कार छोड़कर जंगल में फरार हो गए. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. कार से एक तलवार और 2 पिस्तौल बरामद हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक फिरौती की रकम नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर दी जानी थी.
व्यापारी से फिरौती की मांग: मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोहाना के एक व्यापारी से 2 बदमाशों ने 2 करोड़ फिरौती मांगी थी. फिरौती की रकम नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर देनी थी. व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी. इसके बाद बदमाशों के रात को तय किए गए समय पर सोनीपत सीआईए की टीम भी विश्वकर्मा चौक पर पहुंच गई. 23 नवंबर को कारोबारी से फिरौती मांगी गई थी. कारोबारी का नाम सुनील वर्मा है. वह अपराधियों को फिरौती देने के लिए 10 लाख रुपए लेकर आया था.
पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग: जब बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को वहां देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. वहां से वे अपनी गाड़ी को पंजाब की तरफ ले गए. इस बीच पुलिस ने भी उन पर फायरिंग की. एक गोली बदमाशों की गाड़ी पर लगी. कुछ ही दूरी पर नरवाना में बिजली निगम कार्यालय के पास दोनों बदमाश अपनी गाड़ी छोड़ कर जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. इसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: सावधान! कंपनी में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर लगाया करोड़ों रुपये का चूना, 25 नामजद के खिलाफ केस दर्ज