हिसार: जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. हिसार पुलिस ने बताया कि पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस की तरफ से गोली चलाई गई. जिससे तीनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों को उमरा रोड से गिरफ्तार किया है. जिनका इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है.
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार: इस मामले में पांच आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. कुल मिलाकर अभी तक मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि ये पता चल सके कि वारदात में और कौन शामिल हैं. फिलहाल तीनों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आगली कार्रवाई की जाएगी.
क्या था पूरा मामला? आपको बता दें कि हिसार के हांसी में जेजेपी नेता का हीरो बाइक का शोरूम है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने शोरूम पर बैठे रविंद्र सैनी की गोलियों को भूनकर हत्या कर दी थी. हैरानी की बात ये है कि रविंद्र सैनी को गनमैन भी मिला हुआ था, इसके बावजूद भी उनकी हत्या हो गई थी. वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. फिलहाल पुलिस ने मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बदमाशों के साथ मुठभेड़ : हांसी के SP मक़सूद अहमद ने जेजेपी नेता रविन्द्र हत्याकांड में खुलासा करते हुए बताया कि 16 तारीख की देर रात को गश्त कर रही STF टीम को बदमाशों के उमरा गांव के आसपास होने की सूचना मिली. जब टीम ने वहां पहुंचकर उनसे पूछताछ करने की कोशिश की तो टीम पर आरोपियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. एसटीएफ के एक जवान को गोली लगी है, जबकि मुठभेड़ में 3 बदमाशों को भी गोली लगी है. घायल बदमाशों के पास से 3 पिस्टल, 3 देसी कट्टे, 61 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बाकी बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.