ETV Bharat / state

हजारीबाग में पुलिस और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़, एनकाउंटर के बाद चलाया जा रहा सर्च अभियान - Encounter in hazribag

हजारीबाग में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर के बाद पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है. सूचना है कि पुलिस की गोली से नक्सली जख्मी भी हुए हैं.

Encounter in hazribag
Encounter in hazribag
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 6:43 PM IST

हजारीबाग: जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के अंगों पंचायत में चरका पत्थर और गुड़कुवा के बीच पुलिस और टीएसपीसी नक्सली संगठन के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस का नेतृत्व हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह कर रहे थे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सर्च अभियान में पुलिस निकली थी. पुलिस को आता देख उग्रवादी ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी.

फायरिंग होते ही पुलिस और सुरक्षाबलों ने अपने पोजिशन ले लिए और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस एनकाउंटर के बाद उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि टीपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर उर्फ प्रताप अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई.

घटना के बाद पूरे जंगल को पुलिस ने घेर लिया है. उग्रवादियों के धड़ पकड़ के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह भी पुलिस के पास इनपुट्स मिले हैं कि कुछ उग्रवादियों को गोली भी लगी है. ऐसे में घायल उग्रवादियों को पकड़ने के लिए भी रणनीति तैयार की गई है.

बड़कागांव में हुए मुठभेड़ की पुष्टि हजारीबाग पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह ने की है. उन्होंने ये भी बताया कि सर्च अभियान में हथियार के अलावा मोटरसाइकिल और कुछ दस्तावेज भी मिले हैं.

हजारीबाग: जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के अंगों पंचायत में चरका पत्थर और गुड़कुवा के बीच पुलिस और टीएसपीसी नक्सली संगठन के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस का नेतृत्व हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह कर रहे थे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सर्च अभियान में पुलिस निकली थी. पुलिस को आता देख उग्रवादी ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी.

फायरिंग होते ही पुलिस और सुरक्षाबलों ने अपने पोजिशन ले लिए और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस एनकाउंटर के बाद उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि टीपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर उर्फ प्रताप अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई.

घटना के बाद पूरे जंगल को पुलिस ने घेर लिया है. उग्रवादियों के धड़ पकड़ के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह भी पुलिस के पास इनपुट्स मिले हैं कि कुछ उग्रवादियों को गोली भी लगी है. ऐसे में घायल उग्रवादियों को पकड़ने के लिए भी रणनीति तैयार की गई है.

बड़कागांव में हुए मुठभेड़ की पुष्टि हजारीबाग पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह ने की है. उन्होंने ये भी बताया कि सर्च अभियान में हथियार के अलावा मोटरसाइकिल और कुछ दस्तावेज भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें:

12 साल बाद उग्रवादियों के गढ़ चतरो पहुंचे डीसी-एसपी, ग्रामीणों ने किया स्वागत, अधिकारी बोले- हर मदद को तैयार

चाईबासा में पांच किलो का IED बरामद, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था बम

रांची के सांगा में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, कई वाहनों को किया आग के हवाले

टीएसपीसी के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, एक माओवादी गिरफ्तार

Last Updated : Mar 10, 2024, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.