पलवल: बुधवार को पलवल पुलिस ने हसनपुर गांव के पास मुठभेड़ (Encounter In Palwal) के बाद हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पलवल पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल बरामद की गई हैं, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज उर्फ मनकू और मुकेश उर्फ मुक्की के रूप में हुई है, जो महोली गांव में विष्णु की हत्या में वांछित थे.
पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: पलवल के डीएसपी विशाल कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 14 अगस्त को पुरानी रंजिश के चलते काशीपुर नंगला निवासी विष्णु की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. बुधवार को एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक गुलिया को सूचना मिली कि विष्णु हत्याकांड में शामिल दो आरोपी हसनपुर इलाके में छिपे हुए हैं.
दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्ततौल बरामद: सूचना के आधार पर हसनपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारा, जहां पुलिस पार्टी ने छिपे हुए आरोपियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर सीधा हमला कर दिया. डीएसपी ने कहा, "जवाबी कार्रवाई में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से दो देसी पिस्तौल बरामद की गईं. मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. आगे की जांच जारी है.