ETV Bharat / state

पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल बरामद, जानें पूरा मामला - Encounter In Palwal

Encounter In Palwal: बुधवार को पलवल पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से देसी पिस्तौल मिली है.

Encounter In Palwal
Encounter In Palwal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 22, 2024, 10:25 AM IST

पलवल: बुधवार को पलवल पुलिस ने हसनपुर गांव के पास मुठभेड़ (Encounter In Palwal) के बाद हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पलवल पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल बरामद की गई हैं, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज उर्फ ​​मनकू और मुकेश उर्फ ​​मुक्की के रूप में हुई है, जो महोली गांव में विष्णु की हत्या में वांछित थे.

पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: पलवल के डीएसपी विशाल कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 14 अगस्त को पुरानी रंजिश के चलते काशीपुर नंगला निवासी विष्णु की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. बुधवार को एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक गुलिया को सूचना मिली कि विष्णु हत्याकांड में शामिल दो आरोपी हसनपुर इलाके में छिपे हुए हैं.

दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्ततौल बरामद: सूचना के आधार पर हसनपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारा, जहां पुलिस पार्टी ने छिपे हुए आरोपियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर सीधा हमला कर दिया. डीएसपी ने कहा, "जवाबी कार्रवाई में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से दो देसी पिस्तौल बरामद की गईं. मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. आगे की जांच जारी है.

पलवल: बुधवार को पलवल पुलिस ने हसनपुर गांव के पास मुठभेड़ (Encounter In Palwal) के बाद हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पलवल पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल बरामद की गई हैं, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज उर्फ ​​मनकू और मुकेश उर्फ ​​मुक्की के रूप में हुई है, जो महोली गांव में विष्णु की हत्या में वांछित थे.

पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: पलवल के डीएसपी विशाल कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 14 अगस्त को पुरानी रंजिश के चलते काशीपुर नंगला निवासी विष्णु की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. बुधवार को एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक गुलिया को सूचना मिली कि विष्णु हत्याकांड में शामिल दो आरोपी हसनपुर इलाके में छिपे हुए हैं.

दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्ततौल बरामद: सूचना के आधार पर हसनपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारा, जहां पुलिस पार्टी ने छिपे हुए आरोपियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर सीधा हमला कर दिया. डीएसपी ने कहा, "जवाबी कार्रवाई में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से दो देसी पिस्तौल बरामद की गईं. मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- हत्या मामले में 2 साल पहले जेल से बाहर आए व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Murder in Charkhi Dadri

ये भी पढ़ें- गोलियों को तड़तड़ाहट से दहला हिसार, बदमाशों ने युवक के सीने में उतारी गोलियां, इलाके में हड़कंप - Firing in Hisar Kharar village

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.