नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट सड़कों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए हर रोज अभियान चला रही है. इसके तहत तीन थाना क्षेत्रों में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें चार बदमाशों को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए. घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इन बदमाशों के कब्जे से 24 मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पहला एनकाउंटर सेक्टर 121 पर : पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच पहला एनकाउंटर थाना फेस-3 पुलिस द्वारा क्लियो काउंटी तिराहा सेक्टर 121 पर चेकिंग के दौरान हुआ. जिसमें पुलिस की गोली लगने से रीशू और अमित कुमार घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनके कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस, 14 लूट के मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की गई है.
डीएलएफ मॉल की तरफ जाने वाले तिराहे पर एनकाउंटर : दूसरा एनकाउंटर थाना सेक्टर 20 की पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच अट्टा पीर से डीएलएफ मॉल की तरफ जाने वाले तिराहे पर हुआ. जिसमें पुलिस की गोली लगने से नीरज नाम के शातिर चेन स्नैचर घायल हो गया, उसका साथी मौके से भाग गया. फरार बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
सेक्टर 55 स्थित रेडिसन के पास एनकाउंटर : नोएडा जोन के ही थाना 58 क्षेत्र के सेक्टर-55 स्थित रेडिसन के पास पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान तीसरा एनकाउंटर हुआ. जिसमें दो मोटरसाइकिल से पांच व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. यह रांग साइड खोड़ा की तरफ से आ रहे थे. इन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. तीन में से एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पिंटू नाम के बदमाश को गोली लग गई. बाकी चार बदमाश मौके से भाग गये. आफताब अली, सौरभ कटारिया, कृष्णा उर्फ चौबा, संजीव उर्फ मोटा को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के कब्जे से दो बाइक, एक तमंचा, कारतूस, चार चाकू और लूट के 09 मोबाईल फोन बरामद हुये है .
ये भी पढ़ें : नोए़डाः पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़, गोली लगने से शातिर बदमाश घायल
ये भी पढ़ें : दिल्ली के ख्याला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर गिरफ्तार