ETV Bharat / state

Rajasthan: गौतस्कर व क्यूआरटी के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरंग, 22 गोवंश कराए मुक्त - ENCOUNTER WITH COW SMUGGLERS

भरतपुर में गौतस्कर और क्यूआरटी पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की QRT टीम ने 22 गोवंश मुक्त कराए हैं.

गौतस्कर और क्यूआरटी के बीच मुठभेड़
गौतस्कर और क्यूआरटी के बीच मुठभेड़ (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 12:18 PM IST

भरतपुर : जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र के खोहरा-बछेना गांव के जंगलों में बीती रात गौतस्कर और क्यूआरटी पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पहले गौतस्करों ने क्यूआरटी टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में क्यूआरटी टीम की ओर से भी फायरिंग की गई. जवाबी फायरिंग से घबराकर तस्कर गोवंश से भरा ट्रक छोड़कर जंगलों में फरार हो गए. टीम ने 22 गोवंश को मुक्त कराया है.

क्यूआरटी टीम के हैड कांस्टेबल सुरज्ञानी मीणा ने बताया कि रविवार रात करीब 12:30 बजे क्यूआरटी को गौरक्षा दल ने झील पुलिस चौकी अंतर्गत खोहरा बछेना गांव के जंगलों में तस्करों द्वारा गोवंश को ट्रक में भरकर ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर गौरक्षा दल के साथ क्यूआरटी, सदर थाना और झील पुलिस चौकी मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- अलवर में ग्रामीणों की मदद से 6 गोतस्कर पकड़े, 5 गोवंश मुक्त कराए - CATTLE SMUGGLERS WERE CAUGHT

पुलिस को देखकर गौतस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस पर पांच राउंड फायर किए. जवाब में क्यूआरटी ने भी गौतस्करों पर दो राउंड फायर किए. जवाबी फायरिंग से घबराकर गौतस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगलों में फरार हो गए. बताया जा रहा है कि तस्कर आसपास के इलाके से गोवंश को ट्रक में भरकर स्लॉटर हाउस ले जाने की तैयारी में थे. पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को कब्जे में ले लिया है. मुक्त कराए गए गोवंश को भरतपुर गोशाला भिजवाया गया है. ट्रक में 22 गाय, बछड़े भरे हुए थे.

भरतपुर : जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र के खोहरा-बछेना गांव के जंगलों में बीती रात गौतस्कर और क्यूआरटी पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पहले गौतस्करों ने क्यूआरटी टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में क्यूआरटी टीम की ओर से भी फायरिंग की गई. जवाबी फायरिंग से घबराकर तस्कर गोवंश से भरा ट्रक छोड़कर जंगलों में फरार हो गए. टीम ने 22 गोवंश को मुक्त कराया है.

क्यूआरटी टीम के हैड कांस्टेबल सुरज्ञानी मीणा ने बताया कि रविवार रात करीब 12:30 बजे क्यूआरटी को गौरक्षा दल ने झील पुलिस चौकी अंतर्गत खोहरा बछेना गांव के जंगलों में तस्करों द्वारा गोवंश को ट्रक में भरकर ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर गौरक्षा दल के साथ क्यूआरटी, सदर थाना और झील पुलिस चौकी मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- अलवर में ग्रामीणों की मदद से 6 गोतस्कर पकड़े, 5 गोवंश मुक्त कराए - CATTLE SMUGGLERS WERE CAUGHT

पुलिस को देखकर गौतस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस पर पांच राउंड फायर किए. जवाब में क्यूआरटी ने भी गौतस्करों पर दो राउंड फायर किए. जवाबी फायरिंग से घबराकर गौतस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगलों में फरार हो गए. बताया जा रहा है कि तस्कर आसपास के इलाके से गोवंश को ट्रक में भरकर स्लॉटर हाउस ले जाने की तैयारी में थे. पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को कब्जे में ले लिया है. मुक्त कराए गए गोवंश को भरतपुर गोशाला भिजवाया गया है. ट्रक में 22 गाय, बछड़े भरे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.