ETV Bharat / state

महिलाओं के लिए बंपर जॉब मेला; बीमा-फार्मा कंपनियों में मिलेगी नौकरी, जानिए- पद, सैलरी, योग्यता सहित पूरी डिटेल - jobs only for girls

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 12:59 PM IST

यूपी में बेटियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर आया है. खास यह कि इस अवसर का लाभ सिर्फ बेटियां ही उठा सकती हैं. मेरठ में लगने जा रहे रोजगार मेले में बेटियों को 15 से लेकर 35000 तक की नौकरी दी जाएगी. इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी, दोनों ही तरह के पद हैं.

यूपी में सिर्फ बेटियों के लिए रोजगार मेला.
यूपी में सिर्फ बेटियों के लिए रोजगार मेला. (Photo Credit; ETV Bharat)

मेरठ : यूपी में बेटियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर आया है. खास यह कि इस अवसर का लाभ सिर्फ बेटियां ही उठा सकती हैं. मेरठ में लगने जा रहे रोजगार मेले में बेटियों को 15 से लेकर 35000 तक की सैलरी वाली नौकरियां दी जाएंगी. इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी, दोनों ही तरह के पद हैं. इस रोजगार मेले में केवल निजी क्षेत्र की कंपनियां ही हिस्सा लेंगी और योग्यता के अनुसार प्रतिभागियों का चयन करेंगी. इस मेले में बीमा, फार्मा सेक्टर की कंपनियां भी आएंगी. इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम योग्तयता 10वीं पास रखी गई है. जानिए- इस रोजगार मेले में कैसे ले सकते हैं हिस्सा और कैसे होगा आवेदन.

मेरठ मंडल में रोजगार मेले की तैयारियां पूरी हो गई हैं. (Video Credit; ETV Bharat)

16 अगस्त को मेरठ में लगने जा रहा है रोजगार मेला : मेरठ के आरजीपीजी गर्ल्स कॉलेज प्रांगण में 16 अगस्त को सिर्फ लड़कियों के लिए ही यह रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इस मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां ही हिस्सा लेंगी. इस मेले में ज्यादा से ज्यादा लड़कियां हिस्सा लें, इसके लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि जो भी इस जॉब फेयर में इंटरव्यू देने के लिए आएंगी, उनसे किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

मेरठ में लगेगा जॉब फेयर.
मेरठ में लगेगा जॉब फेयर. (Photo Credit; ETV Bharat)

20 से 25 निजी क्षेत्र की कंपनियां लेंगी हिस्सा : क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी के मुतबाकि इस जॉब फेयर में 20 से 25 अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियां विभिन्न पदों के लिए भर्ती करेंगी. इसमें बीमा सेक्टर, फार्मा सेक्टर की कंपनियां भी शामिल हैं. कंपनियां अपनी जरूरत के अनुरूप रिक्त पदों के लिए बेटियों का चयन करेंगी. चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा.
बेटियों को मिलेगा ये वेतन : शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि रोजगार मेले में तकनीकी और गैर तकनीकी पदों के लिए बेटियों का चयन किया जाएगा. गैर तकनीकी पदों के लिए 12से 15 हजार प्रतिमाह का वेतन मिलेगा. इसके अलावा तकनीकी पदों के लिए 20 से 30 हजार रुपया प्रतिमाह का वेतन मिलेगा. जो भी युवतियां इस जॉब फेयर में साक्षात्कार के लिए आएंगी, उनसे किसी भी तरह का कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. पूरी चयन प्रक्रिया निःशुल्क है.

ऐसे करें आवेदन : क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारीशशिभूषण उपाध्याय के मुताबिक, प्रयास है कि 1500 से 2000 बेटियों को नौकरी इस जॉब फेयर में मिल जाए. इस रोजगार मेले में पंजीकरण संगम पोर्टल के माध्यम से कराया जा रहा है. साथ ही अधिकारी अलग-अलग स्कूल-कॉलेजों में जाकर पंजीकरण के लिए कैम्प भी लगा रहे हैं. अगर कोई ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पा रहा तो वह सीधे सेवायोजन कार्यालय में भी संपर्क कर सकता है. इसके अलावा जॉब फेयर के दिन 16 अगस्त को कैंप में ही पंजीकरण की व्यवस्था रहेगी.

अब तक 5 हजार से अधिक पंजीकरण : मेरठ मंडल के जिलों की बात करें तो रोजगार संगम पोर्टल की शुरुआत होने के बाद अब तक मेरठ मंडल में 5000 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं. इस वित्तीय वर्ष में अब तक मंडल के अलग-अलग जनपदों में 24 रोजगार मेले लगाए गए हैं. जिनमें लगभग एक हजाए बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरियां भी मिल चुकी हैं. रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बताया कि मेरठ मंडल में निर्देश भी दिए गए हैं कि इस माह प्रत्येक जिले में एक-एक वृहद रोजगार मेला अवश्य लगाया जाए.

मौके पर ही ज्वाइनिंग लेटर, ये दस्तावेज लाना जरूरी : मंडल में सेवायोजन विभाग में कुल 78 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है. विभाग के जिम्मेदारों का दावा है कि पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिल सके, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच जितने भी युवतियों को नौकरी मिल जाएगी, उन्हें मौके पर ही ज्वाइनिंग लेटर दे दिए जाएंगे. इसीलिए आवेदकों को अपने साथ अपने सभी शैक्षिक दस्तावेज और मार्कशीट आदि लाना भी अनिवार्य है. न्यूनतम योग्यता दसवीं है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की 5 खास बातें जरूर जानें, क्या करें या न करें? - up police constable 2024 re exam

मेरठ : यूपी में बेटियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर आया है. खास यह कि इस अवसर का लाभ सिर्फ बेटियां ही उठा सकती हैं. मेरठ में लगने जा रहे रोजगार मेले में बेटियों को 15 से लेकर 35000 तक की सैलरी वाली नौकरियां दी जाएंगी. इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी, दोनों ही तरह के पद हैं. इस रोजगार मेले में केवल निजी क्षेत्र की कंपनियां ही हिस्सा लेंगी और योग्यता के अनुसार प्रतिभागियों का चयन करेंगी. इस मेले में बीमा, फार्मा सेक्टर की कंपनियां भी आएंगी. इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम योग्तयता 10वीं पास रखी गई है. जानिए- इस रोजगार मेले में कैसे ले सकते हैं हिस्सा और कैसे होगा आवेदन.

मेरठ मंडल में रोजगार मेले की तैयारियां पूरी हो गई हैं. (Video Credit; ETV Bharat)

16 अगस्त को मेरठ में लगने जा रहा है रोजगार मेला : मेरठ के आरजीपीजी गर्ल्स कॉलेज प्रांगण में 16 अगस्त को सिर्फ लड़कियों के लिए ही यह रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इस मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां ही हिस्सा लेंगी. इस मेले में ज्यादा से ज्यादा लड़कियां हिस्सा लें, इसके लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि जो भी इस जॉब फेयर में इंटरव्यू देने के लिए आएंगी, उनसे किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

मेरठ में लगेगा जॉब फेयर.
मेरठ में लगेगा जॉब फेयर. (Photo Credit; ETV Bharat)

20 से 25 निजी क्षेत्र की कंपनियां लेंगी हिस्सा : क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी के मुतबाकि इस जॉब फेयर में 20 से 25 अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियां विभिन्न पदों के लिए भर्ती करेंगी. इसमें बीमा सेक्टर, फार्मा सेक्टर की कंपनियां भी शामिल हैं. कंपनियां अपनी जरूरत के अनुरूप रिक्त पदों के लिए बेटियों का चयन करेंगी. चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा.
बेटियों को मिलेगा ये वेतन : शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि रोजगार मेले में तकनीकी और गैर तकनीकी पदों के लिए बेटियों का चयन किया जाएगा. गैर तकनीकी पदों के लिए 12से 15 हजार प्रतिमाह का वेतन मिलेगा. इसके अलावा तकनीकी पदों के लिए 20 से 30 हजार रुपया प्रतिमाह का वेतन मिलेगा. जो भी युवतियां इस जॉब फेयर में साक्षात्कार के लिए आएंगी, उनसे किसी भी तरह का कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. पूरी चयन प्रक्रिया निःशुल्क है.

ऐसे करें आवेदन : क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारीशशिभूषण उपाध्याय के मुताबिक, प्रयास है कि 1500 से 2000 बेटियों को नौकरी इस जॉब फेयर में मिल जाए. इस रोजगार मेले में पंजीकरण संगम पोर्टल के माध्यम से कराया जा रहा है. साथ ही अधिकारी अलग-अलग स्कूल-कॉलेजों में जाकर पंजीकरण के लिए कैम्प भी लगा रहे हैं. अगर कोई ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पा रहा तो वह सीधे सेवायोजन कार्यालय में भी संपर्क कर सकता है. इसके अलावा जॉब फेयर के दिन 16 अगस्त को कैंप में ही पंजीकरण की व्यवस्था रहेगी.

अब तक 5 हजार से अधिक पंजीकरण : मेरठ मंडल के जिलों की बात करें तो रोजगार संगम पोर्टल की शुरुआत होने के बाद अब तक मेरठ मंडल में 5000 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं. इस वित्तीय वर्ष में अब तक मंडल के अलग-अलग जनपदों में 24 रोजगार मेले लगाए गए हैं. जिनमें लगभग एक हजाए बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरियां भी मिल चुकी हैं. रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बताया कि मेरठ मंडल में निर्देश भी दिए गए हैं कि इस माह प्रत्येक जिले में एक-एक वृहद रोजगार मेला अवश्य लगाया जाए.

मौके पर ही ज्वाइनिंग लेटर, ये दस्तावेज लाना जरूरी : मंडल में सेवायोजन विभाग में कुल 78 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है. विभाग के जिम्मेदारों का दावा है कि पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिल सके, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच जितने भी युवतियों को नौकरी मिल जाएगी, उन्हें मौके पर ही ज्वाइनिंग लेटर दे दिए जाएंगे. इसीलिए आवेदकों को अपने साथ अपने सभी शैक्षिक दस्तावेज और मार्कशीट आदि लाना भी अनिवार्य है. न्यूनतम योग्यता दसवीं है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की 5 खास बातें जरूर जानें, क्या करें या न करें? - up police constable 2024 re exam

Last Updated : Aug 13, 2024, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.