नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. अगर आपने 10वीं 12वीं पास है तो आपको निजी क्षेत्र में सीधी भर्ती के माध्यम से नौकरी मिल सकती है. गाजियाबाद जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेले के माध्यम से आप अपनी नौकरी हासिल कर सकते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में शुक्रवार 16 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है. रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनिया शामिल होंगी. तकरीबन 125 से अधिक रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कंपनी प्रतिभाग कर रही हैं. कंपनी द्वारा हाई स्कूल, इंटर, आईटीआई पास फिटर, इलेक्ट्रीशियन आदि पदों के लिए भर्ती की जाएगी. रोजगार मेले के माध्यम से आप नौकरी हासिल कर सकते हैं. आवेदन करने की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए. कंपनी द्वारा दस हजार से 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को पंजीकरण कराना होगा. हालांकि, पंजीकरण निशुल्क है.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को विभागीय वेबसाइट rojgaar sangam.up.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के समय कैंडिडेट को लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिलेगा. कैंडिडेट आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर पर्सनल इंफोरेमशन और शैक्षिक योग्यता से संबंधित फॉर्म भरें. आखरी पेज को भरने के बाद जब अभ्यर्थी पॉर्म सबमिट करेंगें तो उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. रजिस्ट्रेशन नंबर तीन साल तक के लिए होगा. तीन वर्ष के बाद 15 दिनों के अंदर रिन्यू करना होगा. रिन्यू न करने की स्थिति में रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो जाएगा.
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए भी कैंडिडेट्स को आवेदन करना होगा. कैंडिडेट को वेबसाइट rojgaar sangam.up.gov.in पर जाकर होम पेज पर "Private Jobs" पर क्लिक करें. जिसके बाद "रोजगार मेला नौकरियों" पर जनपद गाजियाबाद में सर्च करेंगें. सर्च आईकॉन पर क्लिक करते ही जनपद गाजियाबाद में रोजगार मेले में शामिल सभी नौकरियों की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी. अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी का चयन कर आवेदन करें.
ये भी पढ़ें: Job Fair In Ghaziabad: तीन दिन में मिलेगी नौकरी, यहां करें अप्लाई, 30 हजार तक है सैलरी
ये भी पढ़ें: 83 विचाराधीन कैदियों को मिले नौकरियों के ऑफर, राउज एवेन्यू कोर्ट में लगा रोजगार मेला